कोरोना लॉकडाउन में ढील न पड़ जाए महंगी, केंद्र ने दिया '3टी+वी' फॉर्मूला

खतरे को भांप कर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के सचिवों को चिट्ठी लिखी है और उन्हें '3टी+वी' फॉर्मूला अपनाने को कहा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona

कई राज्यों में कोरोना पाबंदियों में दी गई है ढील.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मंद पड़ती कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) की दूसरी लहर के बीच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया समेत कई विशेषज्ञ कोविड-19 (COVID-19) महामारी की तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर चुके हैं. इस बीच कई राज्यों ने कोविड पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि कहीं यह ढील ही तो देश के लिए महंगी साबित होने वाली तीसरी डील न बन जाए. इस खतरे को भांप कर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के सचिवों को चिट्ठी लिखी है और उन्हें '3टी+वी' फॉर्मूला अपनाने को कहा है. इसके साथ ही राज्यों को टीकाकरण अभियान में औऱ तेजी लाने को कहा गया है.  

Advertisment

यह है 3टी+वी फॉर्मूला
चिट्ठी में सभी राज्यों को बताया गया है कि पाबंदियों में छूट देते समय वे टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और वैक्सीनेशन यानी 3टी प्लस वी फॉर्मूले का ध्यान रखें. राज्यों को निर्देश दिए गिए हैं कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें, जैसे मास्क पहनने, हाथ साफ करना, सामाजिक दूरी और बंद जगहों में वेंटिलेशन के ऊपर भी काम करें. कई जगह प्रतिबंधों में ढील मिलते ही सब्जी मंडियों वगैरह में भीड़ देखी जा रही है और कोरोना नियमों का ध्यान नहीं रखा जा रहा.

यह भी पढ़ेंः  राजस्थान में 'राजे ही भाजपा, भाजपा ही राजे' से राज्य इकाई में कोहराम

केंद्र ने कहा ऐसे करें कोरोना को काबू
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि भले ही कोरोना के मामले घट रहे हैं लेकिन इसकी वजह से जांच दर में गिरावट नहीं आनी चाहिए. चूंकि, स्थिति हर पल बदल रही है, ऐसे में ऐक्टिव केसों में जरा सी बढ़त या फिर पॉजिटिविटी दर बढ़ने जैसे शुरुआती संकेतों को लेकर सचेत रहना चाहिए. अगर किसी छोटे इलाके में केसों में वृद्धि देखी जा रही है तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर कदम उठाकर उसे स्थानीय स्तर पर ही सीमित किया जाए.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामलाः सपा नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार

टीकाकरण ही अंतिम हथियार
इसके अलावा कोरोना के खिलाफ फिलहाल टीकाकरण ही एकमात्र सबसे बड़ा हथियार है. यह संक्रमण की चेन तोड़ने में सबसे ज्यादा मददगार है. इसलिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह कहा गया है कि वे टीकाकरण बढ़ाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा आबादी को तेजी से टीका लगाया जा सके. आखिर में राज्यों से कहा गया है कि वे प्रतिबंधों में ढील जरूर दें लेकिन शर्तों के साथ और स्थिति पर पैनी नजर रखे ताकि कोरोना नियमों की जरा भी अनदेखी न हो सके.

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के सचिवों को एक चिट्ठी लिखी
  • टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और वैक्सीनेशन यानी 3टी प्लस वी फॉर्मूले पर जोर
  • तीसरी लहर से पहले केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइंस
corona-vaccine covid-19 कोरोना संक्रमण Corona Epidemic भारत कोरोना वैक्सीन टीकाकरण
      
Advertisment