Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसे बीतेगा आपका आज का दिन, जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
नहाते समय कान में पानी चला गया? इन आसान तरीकों से निकाले बाहर
Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
Pahalgam Attack: क्वाड ने की पहलगाम हमले की निंदा, 26 लोगों के प्रति जताई संवेदना
Weather News: UP सहित इन राज्यों में होगी बारिश, पहाड़ी इलाकों में बरसात ने मचाई तबाही, जानें अपने प्रदेश का हाल
आपकी सेहत को इस तरह खा रहा है Plastic, जानिए कैसे कर रहा है शरीर में एंट्री
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा

MIG-21 अब उड़ान नहीं भरेगा, लगातार हादसों के बाद वायुसेना ले लिया बड़ा फैसला

भारतीय वायु सेना ने मिग 21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है. लगातार हादसों के शिकार हो रहे विमान के कारण वायुसेना ने ये सख्त निर्णय लिया.

भारतीय वायु सेना ने मिग 21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है. लगातार हादसों के शिकार हो रहे विमान के कारण वायुसेना ने ये सख्त निर्णय लिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
mig 21

mig 21( Photo Credit : social media )

भारतीय वायु सेना ने मिग 21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है. लगातार हादसों के शिकार हो रहे विमानों के कारण वायुसेना ने ये सख्त निर्णय लिया. हाल ही में राजस्थान में एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया था. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि अभी स्थायी तौर पर ये रोक नहीं लगाई गई है. दरअसल, भारतीय वायुसेना ने मिग-21 विमान की उड़ान पर रोक लगाने का निर्णय राजस्थान में हुए विमान हादसे के बाद लिया. यह हादसा दो सप्ताह पहले हुआ था. इस हादसे की जांच अभी भी जारी है. उच्च अधिकारियों के अनुसार, इस ​विमान की उड़ान पर रोक लगा दी गई है क्योंकि आठ मई को हुई दुर्घटना की जांच अभी भी जारी है. इसमें हादसे के कारणों की जांच हो रही है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Indian Army Agniveer Result 2023: अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट आया सामने, उम्मीदवार इस डायरेक्ट Link से करें चेक

1963 में वायुसेना में शामिल हुआ था मिग-21 

अधिकारियों का कहना है कि जांच अब भी जारी है. ऐसे में विमान में तीनों स्क्वाड्रन उड़ान नहीं भरेंगे. मिग वैरिएंट के पहले बेडे को 1963 में शामिल किया गया था. दशकों के बाद भी भारत ने 700 से ज्यादा मिग-वैरिएंट विमान को खरीदा. इन्हें रिप्लेस करने के लिए वायुसेना ने 83 तेजस लड़ाकू विमानों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ​लिमिटेड (HAL) से खरीदा था. यह सौदा 48,000 करोड़ रुपये का था. 

अब तक मिग-21 से 400 से ज्यादा हादसे हुए  

1960 के दशक में शामिल मिग-21 विमान से अब तक 400 से अधिक हादसे हो चुके हैं. इसे चरणबद्ध तरीके से बाहर करने की तैयारी है. इस समय भारतीय वायुसेना में  तीन मिग-21 स्क्वाड्रन हैं. इन सभी को 2025 की शुरुआत में चरणबद्ध तरह से हटा दिया जाएगा. राजस्थान में हुए हादसे में मिग-21 नियमित उड़ान पर था. उड़ान के वक्त विमान क्रैश हो गया. इस हादसे के दौरान पायलट को मामूली चोटें आईं.  31 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन वायुसेना के पास हैं. इसमें तीन मिग-21 बाइसन वेरिएंट भी हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • रोक लगाने का निर्णय राजस्थान में हुए विमान हादसे के बाद लिया
  • आठ मई को हुई दुर्घटना की जांच अभी भी जारी है
  • मिग वैरिएंट के पहले बेडे को 1963 में शामिल किया गया था
newsnation newsnationtv MiG 21 IAF grounds MiG 21 fighter aircraft mig 21 crash accidents statistics mig 21 crash accident
      
Advertisment