जम्मू कश्मीर: डोडा सड़क हादसे में पांच की मौत, तरुण चुघ ने जताया दुख
एसटी हसन ने ऑपरेशन कालनेमि का किया समर्थन, बोले- 'फर्जी बाबाओं को मिलनी चाहिए सजा'
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी, उपराष्ट्रपति से लेकर राजनेता बोले- यह भारत के लिए गौरव की बात
IND vs ENG: अब मेनचेस्टर में बढ़ने वाली है टीम इंडिया की मुश्किलें, इंग्लैंड टीम फिर हो सकती है हावी
नहीं देखी होगी इतनी खतरनाक आंधी, उखाड़कर ले गई सबकुछ, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
जम्मू : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौम्या श्री को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने की किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात
कुमाऊं मंडल में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई : आईजी रिद्धिम अग्रवाल
राहुल के बयान का तारिक अनवर ने किया समर्थन, कहा- बिहार में पूरी तरह अराजकता है

'स्पेशल ऑपरेशन मेडल' के लिए पुलिसकर्मियों के नामों का ऐलान, दिल्ली पुलिस का जलवा कायम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 15 कर्मियों के नाम का चयन 'स्पेशल ऑपरेशन मेडल' (Special Operation Medal) के लिए किया गया है.इस विशेष पदक के लिए नामों का चयन केंद्रीय गृह मंत्रालय  के द्वारा किया जाता है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 15 कर्मियों के नाम का चयन 'स्पेशल ऑपरेशन मेडल' (Special Operation Medal) के लिए किया गया है.इस विशेष पदक के लिए नामों का चयन केंद्रीय गृह मंत्रालय  के द्वारा किया जाता है.

author-image
nitu pandey
New Update
Amit Shah on Enemy Property Act

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 'स्पेशल ऑपरेशन मेडल' की घोषणा( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 15 कर्मियों के नाम का चयन 'स्पेशल ऑपरेशन मेडल' (Special Operation Medal) के लिए किया गया है.इस विशेष पदक के लिए नामों का चयन केंद्रीय गृह मंत्रालय  के द्वारा किया जाता है.

Advertisment

वर्ष 2020 के लिए चयनित नामों की घोषणा औपचारिक तौर पर शनिवार 31 अक्टूबर को गृह मंत्रालय के द्वारा की गई. जो लिस्ट की घोषणा की गई है उसमें दिल्ली पुलिस के साथ-साथ गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल के कुल 39 जवानों और अधिकारियों के नाम शामिल है. लेकिन सबसे ज्यादा 15 पदक दिल्ली पुलिस के जवानों को प्राप्त हुआ है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सोमवार को गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार की बैठक

गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के चार जवानों को एक जनवरी के स्पेशल ऑपरेशन के लिए और 11 जवानों को 18 जुलाई के ऑपरेशन के लिए अवार्ड दिया जा रहा है. कर्नाटक के छह जवानों को बीते साल दिसंबर में शुरू होकर इस साल 20 जनवरी तक चले ऑपरेशन के लिए सम्मान मिलेगा.

दिल्ली पुलिस में जिन्हें मेडल के लिए चुना गया है उनके नाम है-

-रविन्द्र जोशी, इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-सुनिल कुमार, इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-ललित मोहन नेगी, एसीपी, स्पेशल सेल
-मनीषी चंद्रा, डीसीपी, स्पेशल सेल
-नीरज ठाकुर, जॉइंट कमिश्नर, स्पेशल सेल
-पंकज कुमार चौहान, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-विनोद कुमार, इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-हृदय भूषण, एसीपी, स्पेशल सेल
-ब्रिजपाल, स्पेशल सेल
-मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-सुंदर गौतम, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-अमित कुमार, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-यशपाल सिंह, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-शमशेर सिंह, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल
-अरविंद सिंह, सब-इंस्पेक्टर, स्पेशल सेल

बता दें कि यह पदक उन पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को दिया जाता है जो विशेष ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. 

Source : News Nation Bureau

delhi-police Delhi Police Special Cell Special Operation Medal
      
Advertisment