logo-image

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सोमवार को गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार की बैठक

दिल्ली की बारी उस वक्त आई, जब 30 नवंबर को यहां एक दिन में कोरोनावायरस के सर्वाधिक 5,891 मामले सामने आए, जिसे मिलाते हुए राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3.81 लाख के पार चली गई है.

Updated on: 31 Oct 2020, 09:28 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में प्रतिदिन के हिसाब से वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसे में महामारी पर नकेल कसने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय यहां की मौजूदा स्थिति और सुरक्षा उपायों की समीक्षा करेगी. मंत्रालय के सूत्रों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह एक नियमित समीक्षा बैठक है, जिसे सभी केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बारी-बारी से निर्धारित किया है ताकि इनके संबंधित क्षेत्रों में महामारी की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी हासिल किया जा सके.

दिल्ली की बारी उस वक्त आई, जब 30 नवंबर को यहां एक दिन में कोरोनावायरस के सर्वाधिक 5,891 मामले सामने आए, जिसे मिलाते हुए राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3.81 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला शहर में कोविड-19 स्थिति को जानने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इस दौरान मामलों की बढ़ती संख्या को रोकने के उपायों पर बात करेंगे.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण
वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर अचानक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली में कई जगहों हर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है जो गंभीर की श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई लेवल 408, बवाना में 447, पटपड़गंज में 404 जबकि वजीरपुर में 411 रिकॉर्ड किया गया. AQI 400 के पार के आंकड़े 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं. आंकड़ों के मुताबिक 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

कोरोना भी बना रहा रिकॉर्ड
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 5 हजार 891 नए केस आए और 47 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार यानी 29 अक्टूबर को दिल्ली में कोरोना के 5,739 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले बुधवार यानी 28 अक्टूबर को कोरोना के 5,673 मामले सामने आए थे. माना जा रहा है कि दिल्ली में ये कोरोना की तीसरी लहर हो सकती है.

लगातार चौथे दिन दिल्ली में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा केस
दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 11.42 फीसदी तक जा पहुंची है ये लगातार चौथा दिन है जब 5 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं. मौजूदा समय दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 32,719 तक जा पहुंची है. वहीं अगर हम पिछले 24 घण्टे की बात करें तो कोरोना के 5062 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल मामले 3,86,706 तक जा पहुंचे हैं. वहीं अगर पिछले 24 घण्टे में हुई मौतों के बारे में बात करें तो यह संख्या अब 41 तक जा पहुंची है और अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 6511 तक जा पहुंचा है. पिछले 24 घण्टे में 4665 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 3,47,476 लोग ठीक हो चुके हैं

  • बीते 24 घण्टे में हुए 44,330 टेस्ट
  • (आरटीपीसीर- 15,424 एंटीजन- 28,906)
  • रिकवरी दर 89.85 फीसदी
  • सक्रिय मरीज़ों की दर 8.46 फीसदी
  • कोरोना डेथ रेट- 1.68 फीसदी
  • होम आइसोलेशन में मरीज- 20,093
  • कंटेंमेंट जोन की संख्या- 3274
  • दिल्ली में अब तक कुल 46,80,695 टेस्ट हुए