मेहुल चोकसी को डोमिनिका की हाईकोर्ट से खराब स्वास्थ्य के आधार पर मिली जमानत

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को डोमिनिका की हाईकोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई है

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को डोमिनिका की हाईकोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Mehul Choksi

Mehul Choksi( Photo Credit : ANI)

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को डोमिनिका की हाईकोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई है. मेहुल के वकील ने कोर्ट में उनके खराब स्वास्थ्य को आधार बताकर जमानत की मांग की थी, जिसको आधार मान कर कोर्ट ने बेल दे दी. कोर्ट ने इसके साथ ही मेहुल चोकसी को इलाज के लिए एंटीगुआ जाने की भी अनुमति प्रदान कर दी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी जूम के माध्यम से हॉस्पिटल के बेड से पेश हुआ. मेहुल को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि उसे डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले के लिए वापस लौटना होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिवः उत्तर प्रदेश को दहलाने की आतंकियों की बड़ी साजिश थीः प्रशांत कुमार

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी को राहत देते हुए डोमिनिका उच्च न्यायालय ने सोमवार को उसे इलाज कराने की जरूरत के आधार पर जमानत दे दी. चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, "हां, चोकसी को मेडिकल आधार पर जमानत दी गई है." चोकसी 23 मई को एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था. उसकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था. बाद में उसे डोमिनिका में पकड़ लिया गया. उस पर अवैध रूप से देश में प्रवेश करने का आरोप है. चोकसी ने डोमिनिका के उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उसके खिलाफ कार्रवाई को रद्द करने की मांग करते हुए आरोप लगाया गया था कि उसकी गिरफ्तारी भारत सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित की गई थी. याचिका के जरिए मुकदमा कैरेबियाई राष्ट्र के आव्रजन मंत्री, उसके पुलिस प्रमुख और मामले के जांच अधिकारी के खिलाफ दायर कराया गया था.

यह भी पढ़ें : 12 सितंबर को होगा NEET (UG) का एग्जाम, कल शाम 5 बजे से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

चोकसी ने दलील दी कि उस पर अवैध प्रवेश का आरोप लगाने का निर्णय कानून का उल्लंघन है. अवैध प्रवेश मामले में नतीजे का इंतजार करते हुए उसे डोमिनिका-चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में रखा गया है. चोकसी के वकील ने आरोप लगाया है कि उसके मुवक्किल का अपहरण कर उसे जबरन डोमिनिका ले जाया गया. वह भारत में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वांछित है.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment