/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/20/untitled-49.jpg)
Sonia Gandhi( Photo Credit : ANI)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Congress interim chief Sonia Gandhi ) के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है. पार्टी नेताओं के अनुसार, सोनिया गांधी संसद के हाल ही में संपन्न मानसून सत्र सहित मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत करेंगी. इस बैठक में कम से कम 18 विपक्षी दलों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वर्चुअली मिलने का कार्यक्रम है, जिसमें आर्थिक मंदी, कोविड -19 महामारी का कथित कुप्रबंधन, पेगासस स्पाइवेयर विवाद और किसानों का विरोध जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इन मुद्दों ने हाल ही में समाप्त हुए सत्र को झकझोर कर रख दिया था.
यह भी पढ़ें : मैथ्यूज और तीन निलंबित क्रिकेटर एसएलसी की अनुबंधित सूची में नहीं
Meeting of Congress interim chief Sonia Gandhi with Opposition leaders, via video conferencing, begins.
(File photo) pic.twitter.com/jKt5rDZ7wh
— ANI (@ANI) August 20, 2021
यह भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी के अफगानिस्तान के हालात से भारत की तुलना पर भड़की केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे
सोनिया गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत कर रही हैं. बैठक में नेकां के फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के एमके स्टालिन, टीएमसी की ममता बनर्जी, झामुमो के हेमंत सोरेन, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एनसीपी के शरद पवार, एलजेडी के शरद यादव और सीपीएम के सीताराम येचुरी भाग ले रहे हैं.
Meeting of Congress chief Sonia Gandhi with Oppn leaders underway, via video conferencing
NC's Farooq Abdullah, DMK's MK Stalin, TMC's Mamata Banerjee, JMM's Hemant Soren, Shiv Sena's Uddhav Thackeray, NCP's Sharad Pawar, LJD's Sharad Yadav & CPM's Sitaram Yechury participating pic.twitter.com/c1Cpu7oyDH
— ANI (@ANI) August 20, 2021
सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक को गांधी परिवार द्वारा विपक्ष के बीच सेंट्रल फिगर के रूप में अपनी स्थिति को फिर से स्थापित करने के लिए उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है. मानसून सत्र के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाश्ते पर विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की थी. यहां तक कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी 9 अगस्त को एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई शीर्ष विपक्षी नेताओं ने भाग लिया था. सिब्बल ने कहा, "राजीव गांधी की 77वीं जयंती। इस बात की खुशी है कि सोनिया गांधी इस दिन विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगी. राजीव गांधी ने भारत के आधुनिकीकरण के युग की शुरूआत की और प्रौद्योगिकी क्रांति की शुरूआत की. हम उन्हें प्यार से याद करते हैं."
Source : News Nation Bureau