/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/14/adhirranjanchowdhury-33.jpg)
Adhir Ranjan Chowdhury( Photo Credit : Social Media)
Election Commissioner: दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए गुरुवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की. इस बैठक के तुरंत बाद कांग्रेस और सदन में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दोनों चुनाव आयुक्तों के नाम का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि देश को नए दो चुनाव आयुक्त मिल गए. उन्होंने चुनाव आयोग के ऐलान से पहले दोनों चुनाव आयुक्तों के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि ज्ञानेश कुमार और बलविंदर संधू चुनाव आयुक्त चुने गए हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के बलविंदर संधु का नाम चुनाव आयोग के लिए तय हुआ है.
ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: AAP ने पंजाब में 5 मंत्रियों को दिया टिकट, अभी तक 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दो चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए बैठक हुई थी. जिसके लिए वह चुनाव प्रचार छोड़ कर दिल्ली पहुंचे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले ये रिक्तियां नहीं होनी चाहिए थीं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह के खिलाफ जाकर चयन पैनल में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को नहीं रखा गया.
#WATCH | Gyanesh Kumar from Kerala and Sukhbir Singh Sandhu from Punjab selected as election commissioners, says Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury. pic.twitter.com/FBF1q44yuG
— ANI (@ANI) March 14, 2024
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक, चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए हुए बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सिर्फ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे. उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले ही सूची मांगी थी, क्योंकि चयन के लिए नामों की छोटी सूची मांगी गई थी, जिससे हम जांच कर सकते थे.
#WATCH | After the meeting of selection committee to pick the Election Commissioner, the Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says, "They (govt) have the majority (in the committee who appoints election commissioner). Earlier, they had given me 212 names, but… pic.twitter.com/90x3uLxGsx
— ANI (@ANI) March 14, 2024
उन्होंने कहा कि लेकिन इसका मौका मुझे नहीं मिला. चौधरी ने कहा कि मुझे 212 नामों की सूची दी गई थी. रातों-रात 212 लोगों के बारे में जानकारी जुटाना संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि कमेटी में बहुमत सरकार के पास है. यानी चुनाव आयुक्त की नियुक्ति भी सरकार के मुताबिक ही होगी.
ये भी पढ़ें: 'CAA पूरी तरह से संवैधानिक कानून, कभी नहीं होगा वापस', गृह मंत्री अमित शाह ने किया स्पष्ट