/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/14/aap-64.jpg)
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान( Photo Credit : फाइल फोटो)
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब महीने भर का समय बचा है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 5 कैबिनेट मंत्रियों को टिकट दिया गया है. 13 लोकसभा सीट वाले पंजाब में पार्टी ने अभी तक 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिन मंत्रियों को लोकसभा का टिकट मिला है उनमें, भटिंडा से गुरमीत सिंह खूड़ियां, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हायर और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह को मैदान में उतारा गया है. इनके अलावा जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार बनाया गया है . फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह और फरीदकोट से करमजीत अनमोल को टिकट मिला है.
Source : News Nation Bureau