Advertisment

समझ से परे राहुल-सोनिया की चुप्पी, अपने एक और 'दोस्त' को खोने का सदमा तो नहीं

सूबे में उठे रहे इस सियासी तूफान को थामने के लिए वह अपने दोस्त सचिन पायलट से बात क्यों नहीं कर रहे? यही बात कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की रहस्यमयी चुप्पी को भी लेकर उठ रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sachin Pilot

राहुल गांधी के लिए किसी सदमे से कम नहीं सचिन का 'ऑटोपायलट' होना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

महज चंद महीनों के बाद ही राजस्थान (Rajasthan) में मध्य प्रदेश पार्ट-2 घटित होते दिख रहा है. अब यहां कांग्रेस (Congress) की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं. पल-पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में अब एक सवाल भी और तेजी से सिर उठा रहा है कि आखिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहां हैं? सूबे में उठे रहे इस सियासी तूफान को थामने के लिए वह अपने दोस्त सचिन पायलट से बात क्यों नहीं कर रहे? यही बात कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की रहस्यमयी चुप्पी को भी लेकर उठ रही है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस से अलग हो 'प्रगतिशील कांग्रेस' पार्टी बना सकते हैं सचिन पायलट

आलाकमान को पता है अंत
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चल रहा आंतरिक संकट उस समय मुखर हो गया जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक से अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. तब भी कांग्रेस अलाकमान ने चुप्पी साध रखी थी और अब भी. इसका एक संकेत यह भी निकाला जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान मान कर चल रहा है कि पायलट 'ऑटोपायलट मोड' में आकर सिंधिया के ही नक्शे-कदम पर चल दिए हैं, जहां से उनका वापस लौटना लगभग असंभव है. संभवतः इसीलिए सोनिया-राहुल की ओर से राजस्थान प्रकरण खासकर सचिन पायलट पर एक भी बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट तो अब बीजेपी में चले गए, कांग्रेस नेता पीएल पूनिया का बड़ा बयान

बीजेपी संग जा सकते हैं पायलट
गौरतलब है कि पायलट के सोमवार को अपने 30 समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी तेज हैं. हालांकि, कांग्रेस ने सोमवार को अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी जरूर किया है, लेकिन अपनी सरकार पर आए इस संकट में भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी का सचिन पायलट से कोई बात या मुलाकात न करना हैरान करता है. कांग्रेस की ओर से जारी व्हिप में प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि 109 विधायकों का समर्थन पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास पहुंच गया है और वे सोमवार सुबह मीटिंग में आएंगे. बाकी लोग अगर नहीं आते हैं तो उनकी सदस्यता चली जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Live Updates : कांग्रेस विधायक दल की बैठक एक घंटे के लिए टली

बगैर नाम लिए चल रहे तीर
इस पूरे मामले पर बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम किसी व्यक्ति की बात नहीं कर रहे हैं, हमें नहीं लगता है कि कोई नहीं आएगा. उनका इशारा साफ तौर पर सचिन पायलट की तरफ माना जा रहा है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के क्रम में सचिन पायलट बगावती तेवर दिखाने के बाद फिलहाल दिल्ली में हैं. 30 विधायक भी उनके साथ ही बताए जा रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिन पायलट की बीते 9 दिनों से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कोई बात नहीं हुई है, जबकि राहुल गांधी और सचिन पायलट बहुत करीबी दोस्त हैं.

HIGHLIGHTS

  • राहुल-सिंधिया-पायलट की दोस्ती रही है बेहद मुखर.
  • अब तक एक भी बयान नहीं आया राहुल गांधी का.
  • 9 दिन से पायलट ने कोई बात नहीं की गांधी परिवार से.
Jyotiraditya Scindia rahul gandhi Rajasthan Crisis sachin-pilot Ashok Gehlot Political Drama
Advertisment
Advertisment
Advertisment