logo-image

कोहरे का कहरः युमना एक्सप्रेस वे पर टकराई कई गाड़ियां, 1 की मौत, 10 घायल

कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर 12 गाड़ियां एक साथ टकरा गई। गाड़ियों के इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

Updated on: 01 Dec 2016, 10:02 AM

नई दिल्ली:

कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर 12 गाड़ियां एक साथ टकरा गई। गाड़ियों के इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं मैनपुरी में कोहरे के कारण पुलिस की जीप तालाब में पलट गई है।

घटना मथुरा के नजदीक घटी जहां कोहरे के कारण कई गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

एक अन्य घटना में यूपी के हमीपुर में ट्रक और ऑटो एक दूसरे से आमने-सामने भिड़ गए। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। 

इसे भी पढ़ेंः घने कोहरे की आगोश में दिल्ली, कई ट्रेन और विमान प्रभावित

सुबह करीब साढ़े सात बजे दिल्ली का तापमान गिरकर 13.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह कोहरे की वजह से विजिबलिटी भी लगभग जीरो हो गई थी। इस कारण कई उड़ान और ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।