/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/28/pm-modi-50.jpg)
PM Narendra Modi( Photo Credit : File Photo)
Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 101वें संस्करण को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 'मन की बात' का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है. हम सभी ने पिछले महीने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है. आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है. 'मन की बात' का जब प्रसारण हुआ था तो उस वक्त दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग टाइम जोन में...कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने बीते दिनों मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की. सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की. वाराणसी में कुछ समय पहले ही काशी तेलुगू संगमम भी हुआ. देश में एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास हुआ है. ये प्रयास है- युवा संगम का. उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिन पहले ही जापान के हिरोशिमा में था. वहां मुझे Hiroshima Peace Memorial Museum में जाने का मौका मिला. ये एक भावुक कर देने वाला अनुभव था. जब हम इतिहास की यादों को संजोकर रखते हैं तो वो आने वाली पीढ़ियों की बहुत मदद करता है.
बीते वर्षों में भी हमने भारत में नए-नए तरह के museum और memorial बनते देखे हैं।
स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए museum बनाए जा रहे हैं।#MannKiBaatpic.twitter.com/esQNF5UfJv
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
हम सबने एक कहावत कई बार सुनी होगी, बार-बार सुनी होगी - बिन पानी सब सून।
बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप्प पड़ जाता है।
भविष्य की इसी चुनौती को देखते हुए आज देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है।#MannKiBaatpic.twitter.com/IpHXGCDLki
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
देश में कई युवा अगर innovation और technology के जरिए काम कर रहे हैं, तो कई युवा ऐसे भी हैं जो समाज को जागरूक करने के mission में भी लगे हुए हैं। #MannKiBaatpic.twitter.com/r81e2aNhh0
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही भारत में इंटरनेशनल म्यूजियम एक्पो का भी आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में विश्व के 1200 से ज्यादा म्यूजियम की विशेषताओं को दर्शाया गया था. हमारे यहां भारत में अलग-अलग प्रकार के ऐसे कई म्यूजियम हैं, जो जो हमारे अतीत से जुड़े अनेक पहलुओं को प्रदर्शित करते हैं. गुरुग्राम में एक अनोखा संग्रहालय है - Museo Camera, जिसमें 1860 के बाद के आठ हजार से अधिक कैमरों का कलेक्शन उपस्थित है. हमारे दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर तमिलनाडु के Museum of Possibilities को डिजाइन किया गया है. मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय एक ऐसा म्यूजियम है, जिसमें 70 हजार से भी ज्यादा चीजें संरक्षित की गई हैं.
2010 में स्थापित Indian Memory Project एक तरह का Online Museum है। ये जो दुनियाभर से भेजी गयी तस्वीरों और कहानियों के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास की कड़ियों को जोड़ने में जुटा है। विभाजन की विभिषिका से जुड़ी स्मृतियों को भी सामने लाने का प्रयास किया गया है।#MannKiBaatpic.twitter.com/dxran9ooIg
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
गुरुग्राम में एक अनोखा संग्रहालय है - Museo Camera, इसमें 1860 के बाद के 8 हजार से ज्यादा कैमरों का collection मौजूद है। तमिलनाडु के Museum of Possibilities को हमारे दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर design किया गया है। मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय एक ऐसा museum… pic.twitter.com/mNGK350zeQ
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
कुछ दिन पहले ही भारत में International Museum Expo का भी आयोजन किया था। इसमें दुनिया के 1200 से अधिक Museums की विशेषताओं को दर्शाया गया। हमारे यहां भारत में अलग-अलग प्रकार के ऐसे कई Museums हैं, जो हमारे अतीत से जुड़े अनेक पहलुओं को प्रदर्शित करते हैं। #MannKiBaatpic.twitter.com/2qHMB0SpSW
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
उन्होंने आगे कहा कि 2010 में स्थापित इंडियन मेमोरियल प्रोजक्ट एक तरह का ऑनलाइन म्यूजियम है. ये जो दुनियाभर से भेजी गई कहानियों और तस्वीरों के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास की कड़ियों को जोड़ने में जुटा है. विभाजन की विभिषिका से जुड़ी स्मृतियों को भी सामने लाने की कोशिश की गई है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमने बीते वर्षों में भी भारत में नए-नए तरह के म्यूजियम और मेमोरियल बनते देखे हैं. स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित दस नए म्यूजियम बनाए जा रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही मैं जापान में हिरोशिमा में था। वहां मुझे Hiroshima Peace Memorial Museum में जाने का अवसर मिला। ये एक भावुक कर देने वाला अनुभव था। जब हम इतिहास की यादों को संजोकर रखते हैं तो वो आने वाली पीढ़ियों की बहुत मदद करता है। #MannKiBaatpic.twitter.com/h4hZYTWHmi
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ।
एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है। ये प्रयास है- युवा संगम का।#MannKiBaatpic.twitter.com/rqgXFZ8qoT
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
जब 'मन की बात' का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में...कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी।
इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला।#MannKiBaatpic.twitter.com/6WISPa12RD
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
'मन की बात' का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है।
- पीएम @narendramodi#MannKiBaat
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023
यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में रहेगा तूफानी मौसम! जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट्स
पीएम ने कहा कि कई बार हम सबने एक कहावत सुनी होगी, बार-बार सुनी होगी- बिन पानी सब सून. बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, देश और व्यक्ति का विकास भी ठप्प पड़ जाता है. आज देश के हर जिले में भविष्य की इसी चुनौती को देखते हुए 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है. अगर देश में कई युवा नवाचार और प्रौद्योगिकी के जरिए कार्य कर रहे हैं, तो कई युवा ऐसे भी हैं जो समाज को जागरूक करने के मिशन में भी लगे हुए हैं.
Source : News Nation Bureau