Manipur Violence: इंडियन रिजर्व फोर्स कैंप पर भीड़ ने बोला धावा, हथियार लूटने की कोशिश, एक की मौत

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. मंगलवार को एक बार फिर से राज्य में हिंसक झड़प देखने को मिली. जब भीड़ ने इंडिया रिजर्व फोर्स के एक कैंप पर धावा बोल दिया. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. जबकि असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गय

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Manipur Violence

Manipur Violence ( Photo Credit : File Photo)

Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले दो महीने से हिंसा जारी है. जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. मंगलवार को एक बार फिर से राज्य के थौबल जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. जब भीड़ ने इंडियन रिजर्व फोर्स (IRB) के एक कैंप पर धावा बोल दिया है. इस दौरान भीड़ ने कथित तौर पर हथियार और गोला-बारूद लूटने की भी कोशिश की. उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.

Advertisment

अधिकारियों के मुताबिक, लोगों ने खंगाबोक इलाके में तीसरी आईआरबी बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया. इस दौरान भीड़ ने हथियार और गोला-बारूद लूटने की कोशिश की. भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं. जब भीड़ ने गोलियां चलाई तो सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल

असम राइफल्स का एक जवान घायल

इस दौरान एक युवक को गोली लग गई. इसके अलावा असर राइफल्स का एक जवान भी घायल हो गया. इस दौरान भीड़ ने सेना के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान रोनाल्डो नाम का एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. जिसे थौबल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे इंफाल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान दस लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि सुरक्षा बलों ने अब हालात पर नियंत्रण पा लिया है.

सेना के अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को मणिपुर के थौबल जिले के खंगाबोक में इंडिया रिजर्व बटालियन से हथियार लूटने की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. इस असफल कोशिश के दौरान एक दंगाई मारा गया, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि भीड़ ने अतिरिक्त बलों की आवाजाही को रोकने के लिए नाकेबंदी कर दी थी. हालांकि, असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स की अतिरिक्त टुकड़ियों ने हालात को नियंत्रण में कर लिया.

ये भी पढ़ें: NCP पर हक के लिए शरद पवार और अजित का आज शक्ति प्रदर्शन, दोनों गुटों ने जारी किया व्हिप

3 मई से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि मणिपुर में पहली बार 3 मई को हिंसा भड़की थी. उसके बाद से लेकर अब तक 100 से ज्यादा लोग इस हिंसा में मारे जा चुके हैं. ये हिंसा उस दौरान भड़की थी जब अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' का आयोजित किया गया. इस हिंसा में कई सौ लोग घायल भी हुए हैं. जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में रहने को मजबूर होना पड़ा है.

HIGHLIGHTS

  • खंगाबोक इलाके में IRB कैंप पर भीड़ ने किया हमला
  • हथियार और गोला-बारूद लूटने की कोशिश में एक की मौत
  • असम राइफल्स का एक जवान भी घायल

Source : News Nation Bureau

Indian Reserve Battalion Manipur violence Robbery violence in Manipur Latest Hindi news india-news
      
Advertisment