Manipur Violence: मणिपुर में फिर सुलगी हिंसा की आग, कुकी उग्रवादियों ने पुलिस चौकी पर फेंके बम

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा की आग सुलगने लगी है. बुधवार सुबह कुकी उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी की मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Manipur Violence

Manipur Violence ( Photo Credit : File Photo)

Manipur Violence: मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की आग में झुलसने लगा है. इस बार मोरेह जिले में सुरक्षाबलों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में एक सीडीओ अधिकारी की मौत हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उग्रवादियों ने एसबीआई मोरेह के पास सुरक्षाबलों की एक चौकी पर गोलीबारी की और बम फेंके. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की.

Advertisment

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हरियाणा के पूर्व CM के दफ्तर पर ED की दबिश, लैंड डील में भूपेंद्र हुड्डा से टीम कर रही पूछताछ

पुलिस का कहना है कि एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में दो दिन पहले ही सीमावर्ती शहर में राज्यबलों ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इसके दो दिन बाद ही संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर गोलीबारी कर दी. बता दें कि इससे पहले, मणिपुर सरकार ने तेंगनोउपल में शांति भंग होने, सार्वजनिक सद्भाव बिगड़ने और मानव जीवन एवं संपत्ति को गंभीर खतरा होने की आशंका जताई थी. इसके बाद 16 जनवरी को देर रात 12 बजे से इलाके में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया.

ये भी पढ़ें: PM Modi: दक्षिण के विकास को मिलेगी गति, पीएम मोदी ने 4000 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

दो घंटे से ज्यादा वक्त तक हुई गोलीबारी

तेंगनोउपल के जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कहा कि कर्फ्यू कानून-व्यवस्था लागू करने और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होगा. इसी के साथ आई एक रिपोर्ट में कहा गया कि इम्फाल पश्चिम जिले के कौत्रुक गांव में ग्रामीण स्वयंसेवकों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच मंगलवार रात दो घंटे से ज्यादा वक्त तक गोलीबारी हुई. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय सुरक्षा बलों के इलाके में पहुंचने के बाद गोलीबारी बंद हुई.

ये भी पढ़ें: PM Modi: अभिनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

संदिग्घों को रिहा कराने की मांग

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संदिग्धों के कब्जे से आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि, स्थानीय लोग दोनों संदिग्धों को बिना शर्त रिहा किए जाने की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने मोरेह पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

Source : News Nation Bureau

Manipur Violence Update Manipur violence Manipur police attacked Manipur Manipur News Manipur Encounter
      
Advertisment