logo-image
लोकसभा चुनाव

मणिपुर विधानसभा चुनाव से पहले दोहरे विस्फोट में मतदान अधिकारी और सुरक्षाकर्मी घायल

मणिपुर के कामजोंग जिले में भारत-म्यांमार सीमा के निकट मंगलवार शाम उग्रवादियों द्वारा किए गए दो बम विस्फोटों में एक मतदान अधिकारी और असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया।

Updated on: 08 Mar 2017, 08:54 AM

नई दिल्ली:

मणिपुर के कामजोंग जिले में भारत-म्यांमार सीमा के निकट मंगलवार शाम उग्रवादियों द्वारा किए गए दो बम विस्फोटों में एक मतदान अधिकारी और असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया। मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के तहत बुधवार को मतदान होना है।

दोनों विस्फोटों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट करने के बाद अज्ञात उग्रवादी घटनास्थल से भाग निकले।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'ऐशी गांव में अपराह्न 3.30 बजे एक शक्तिशाली विदेशी बम विस्फोट हुआ, जिसमें 31 असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया।'

पीड़ित को इंफाल के लीमाखोंग स्थित सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के लगभग 30 मिनट बाद आशांग खुलेन गांव के निकट एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक मतदान अधिकारी घायल हो गया।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों विस्फोटों के बाद गोलीबारी की, लेकिन अज्ञात उग्रवादी पहाड़ों में छिप गए।