PM मोदी खिलाड़ियों का रखते हैं खास ध्यान, इस ओलंपिक पदक विजेता को ट्रेनिंग के लिए भेजा था अमेरिका

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ओलंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि ओलंपिक पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की पीएम मोदी द्वारा दी गई मदद के बारे में जानकर मैं हैरान रह गया.

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ओलंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि ओलंपिक पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की पीएम मोदी द्वारा दी गई मदद के बारे में जानकर मैं हैरान रह गया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
PM Modi and Olympian weightlifter Mirabai Chanu

'PM मोदी ने मीराबाई चानू को ट्रेनिंग के लिए भेजा था अमेरिका'( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह (Manipur CM N Biren Singh) ने ओलंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि ओलंपिक पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की पीएम मोदी द्वारा दी गई मदद के बारे में जानकर मैं हैरान रह गया. उन्होंने कहा कि उसने मुझे बताया कि पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से उसकी चिकित्सा और प्रशिक्षण आवश्यकताओं की देखभाल के लिए हस्तक्षेप किया और उसे अमेरिका भेज दिया था. बिरेन सिंह ने इसी हफ्ते पीएम से मुलाकात की. उन्होंने चानू को मदद करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने ईरानी पहलवान को चटाई धूल, सेमीफाइनल में पहुंचे

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए बिरेन सिंह ने कहा, जब चानू ने मुझे इस बारे में बताया तो मैं हैरन रह गया था. उन्होंने बताया कि अगर पीएम ने उन्हें मांसपेशियों के ऑपरेशन और प्रैक्टिस के लिए अमेरिका नहीं भेजा होता तो वो ये मेडल हासिल नहीं कर पाती. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे पीएम ने सीधे उनकी मदद की.

बता दें कि मीराबाई चानू इस बार जब टोक्यो ओलिंपिक-2020 में हिस्सा लेने गई थीं तो सभी को उम्मीद थी कि वह पदक जीतकर लाएंगी. टोक्यो ओलिंपिक खेलों के एक साल के लिए स्थगित होने और पिछले साल कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के अभ्यास नहीं कर पाने से चानू के कंधे में दर्द होने लगा था जिसको लेकर यह वेटलिफ्टर काफी परेशान थीं. बता दें कि वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतीं थीं.

यह भी पढ़ें : अमेरिका हवाई हमलों से बौखलाया तालिबान, महिलाओं और बच्चों पर कर रहा है अत्याचार

वहीं, टोक्यो में मिली अपनी कामयाबी के लिए मीराबाई चानू ने खेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया. उन्होंने कहा ‘मैं प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को शुक्रिया बोलना चाहूंगी. उन्होंने मुझे बहुत कम समय में प्रैक्टिस के लिए अमेरिका भेजा था. सभी तैयारियों को एक दिन में पूरा किया गया था. उनकी वजह से ही मुझे अच्छा प्रशिक्षण मिला और मैं पदक जीतने में सफल रही.

HIGHLIGHTS

  • मणिपुर सीएम का बड़ा बयान
  • 'पीएम मोदी ने मीराबाई चानू की मदद की'
  • 'ट्रेनिंग के लिए भेजा था अमेरिका' 
PM modi PM America pm modi news in hindi पीएम मोदी Manipur CM N Biren Singh मीरा बाई चानू Manipur CM N Biren Singh Olympian weightlifter Mirabai Chanu medical and training
      
Advertisment