/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/18/police-file-photo-70.jpg)
Police File Photo ( Photo Credit : Social Media)
मुंबई में इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया है. यहां वसई क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सिर पर लोहे के रिंच से 14 बार हमला किया. घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. आरोपी ने वसई ईस्ट के चिंचपाड़ा इलाके में अपने प्रेमिका को निर्दयता से मार डाला. सीसीटीवी वीडियो से पता चला कि जब आरोपी लड़की पर निर्दयता से हमला कर रहा था तो वहां बड़ी संख्या में लोग खड़े थे. उन्होंने पीड़िता की मदद नहीं की. वे बस वहीं बगल में खड़े-खड़े सिर्फ तमाशा देख रहे थे.
पढ़ें पूरी खबर: ओडिशा के बालासोर में सांप्रदायिक हिंसा, इलाके में लगाया गया कर्फ्यू, जानें क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
वीडियो में आरोपी व्यक्ति बार-बार कहा रहा है कि तून मेरे साथ ऐसा क्यों किया. यही बोलते-बोलते वह लगातार उसके सिर पर रिंच से हमला कर रहा है. पुलिस की मानें तो यह हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई है. दोनों युवक-युवती एक समय तक साथ थे. बाद में उनका ब्रेक अप हो गया. आरोपी को लगने लगा कि युवती छिप-छिपकर किसी और युवक से मिलने लगी है. इसी बात से वह गुस्से में था. इसी गुस्से में उसने प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
पढ़ें मर्डर से जुड़ी अन्य खबरें
Vinod Barad Murder: आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मरवाया
पानीपत का चर्चित विनोद बराड़ा हत्याकांड तो आप सभी को याद ही होगा. हत्या के ढाई साल बाद पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है. विनोद का मर्डर किसी विवाद में नहीं हुआ है बल्कि विनोद की पत्नी निधि ने अपने जिम ट्रेनर सुमित के साथ मिलकर ही अपराध को अंजाम दिया था. बता दें, प्यार के चक्कर में सुमित ने भाड़े के एक हत्यारे को एक लोडिंग गाड़ी दिलवाई, जिससे विनोद को एक्सीडेंट में मारा जा सके. हालांकि, यह प्लान सफल नहीं हुआ क्योंकि भाड़े का हत्यारा एक्सीडेंट के मामले में जेल चला गया. पढ़ें पूरी खबर
Source : News Nation Bureau