ममता बनर्जी बोलीं- देश की तुलना में कहीं बेहतर है पश्चिम बंगाल की बेरोजगारी दर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जून में राज्य में बेरोजगारी की दर 6.5 प्रतिशत रही है, जो देश की तुलना में कहीं बेहतर है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
15 की उम्र में शुरू की राजनीति, फिर TMC बनाकर लगातार दो बार बनीं CM

ममता बनर्जी( Photo Credit : फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा है कि जून में राज्य में बेरोजगारी की दर 6.5 प्रतिशत रही है, जो देश की तुलना में कहीं बेहतर है. ममता बनर्जी ने शनिवार को सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जून 2020 में पश्चिम बंगाल की बेरोजगारी की दर 6.5 प्रतिशत रही है, जबकि देश में यह 11 प्रतिशत रही. उन्होंने कहा कि इसकी वजह उनकी सरकार द्वारा कोविड-19 (COVID-19) संकट और अम्फान चक्रवात से निपटाने के लिए अपनाई गई आर्थिक रणनीतिक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: विकास दुबे को रेड की कथित सूचना देने वाला एसओ सस्पेंड, STF की जांच में निकला घर का भेदी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, 'हमने कोविड-19 संकट और अम्फान से हुए नुकसान से निपटने के लिए एक बेहतर आर्थिक रणनीति अपनाई. इसका प्रमाण बेरोजगारी दर के आंकड़ों से मिलता है.' उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'जून, 2020 में पश्चिम बंगाल की बेरोजगारी की दर 6.5 प्रतिशत रही, जबकि देश में यह 11 प्रतिशत रही. वहीं उत्तर प्रदेश में यह 9.6 प्रतिशत और हरियाणा में 33.6 प्रतिशत रही.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों की जांच में बड़ा खुलासा, जाकिर नाइक के जरिए हुई विदेशी फंडिंग

दरअसल, सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में देश में बेरोजगारी की दर घटकर 11 प्रतिशत रह गई, जबकि मई में यह 23.5 प्रतिशत थी. इसकी वजह लॉकडाउन अंकुशों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियां शुरू होना है.

यह वीडियो देखें: 

West Bengal Mamata Banargee
      
Advertisment