Maldives Row: मार्च तक लक्षद्वीप के लिए सारी टिकट बुक, क्या वाकई मालदीव नहीं जा रहे लोग?

Maldives Row: भारत-मालदीव संबंधों में आई खटास का असर अब दोनों ही देशों के पर्यटन पर दिखने लगा है. भारतीयों की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर रहने वाला मालदीव को जहां बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, लक्षद्वीप टॉप ट्रेंडिंग टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरा है

Maldives Row: भारत-मालदीव संबंधों में आई खटास का असर अब दोनों ही देशों के पर्यटन पर दिखने लगा है. भारतीयों की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर रहने वाला मालदीव को जहां बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, लक्षद्वीप टॉप ट्रेंडिंग टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Maldives Row

Maldives Row( Photo Credit : File Pic)

Maldives Row: भारत-मालदीव संबंधों में आई खटास का असर अब दोनों ही देशों के पर्यटन पर दिखने लगा है. भारतीयों की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर रहने वाला मालदीव को जहां बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, लक्षद्वीप टॉप ट्रेंडिंग टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभरा है. लोग मालदीव के बजाए अब लक्षद्वीप को तरजीह दे रहे हैं. आलम यह है कि लक्षद्वीप के लिए अब मार्च तक सभी टिकट बुक हो चुकी हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया के साथ ही ट्रेवल एजेंसियों और पोर्टल पर लक्षद्वीप सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग कीवर्ड बन गया है. लोगों में लक्षद्वीप घूमने की उत्सुकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 200 प्रतिशत लोगों ने लक्षद्वीप को सर्च किया है. सर्च इंजन गूगल पर लक्षद्वीप चीपेस्ट प्लांस से लेकर तमाम चीजें सर्च की जा रही हैं.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Maldives Row: मालदीव में क्यों तैनात है भारतीय सेना? जानिए क्या है इसका काम

लक्षद्वीप की बढ़ी डिमांड कम पड़ी फ्लाइट्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई शहरों से मालदीव के लिए पर हफ्ते 60 से ज्यादा फ्लाइट्स संचालित होती हैं. लेकिन लक्षद्वीप के लिए रोजाना केवल एक ही फ्लाइट की व्यवस्था है. अब जबकि भारत-मालदीव विवाद सुर्खियों में है,  लोग मालदीव के बजाय लक्षद्वीप को ज्यादा वरियता दे रहे हैं. तो ऐसे में लक्षद्वीप जाने वाली फ्लाइट की मार्च तक सभी टिकट बुक हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि डिमांड बढ़ने के बाद सरकार जल्द ही लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट्स की संख्या में वृद्धि कर सकती है. 

यह खबर भी पढ़ें- India-Maldives Trade: भारत की नाराजगी क्यों मोल नहीं ले सकता मालदीव? ये है सबसे बड़ा कारण

लक्षद्वीप जाने के लिए परमिट लेना जरूरी

यहां गौर करने वाली बात यह है कि लक्षद्वीप जाने के लिए केवल टिकट से ही काम नहीं चलेगा, बल्कि एक एंट्री परमिट भी लेना पड़ता है. इसके लिए आपको पहले किसी बैंक में जाकर 200 रुपए जमा कराने होते हैं और भी चालान जमा कराना पड़ता है. सरकार ने अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. हालांकि इसके लिए आपको कुछ फीस भरनी होती है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के द्वीप समूह और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की खूबसूरती का बखान कर देशवासियों से एकबार यहां आने की अपील की थी. 

Source : News Nation Bureau

Maldives india maldives news Lakshadweep india maldives relations Maldives Row India-Maldives Row India Maldives india maldives news hindi india maldives issue india maldives conflict Indian Cricketers reaction on India-Maldives Row How to reach Lakshadwe
      
Advertisment