/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/02/ajit-pawar-12.jpg)
Ajit Pawar with NCP leaders( Photo Credit : Social Media)
NCP President: राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) की कार्यकारिणी में बदलाव हो चुका है और अब पार्टी की महाराष्ट्र इकाई में भी बदलाव होने की संभावना है. दरअसल, रविवार को पार्टी नेता अजित पवार के घर पर एनसीपी के कई विधायकों की बैठक हुई. जिसमें कई विधायक पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायकों ने एक सुर में अजीत पवार को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की है. हालांकि, कुछ दिन पहले ही अजित पवार भी प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि पार्टी विधायकों के साथ मिलकर अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने दबाव बना रहे हैं. हालांकि, इसमें सबसे बड़ा सवाल ये माना जा रहा है कि अजित पवार और पार्टी के विधायकों की मांग पर शरद पवार कितना असर पड़ता है.
नेता विपक्ष के पद पर नहीं रहना चाहते अजित पवार
ये भी पढ़ें: अंडमान निकोबार की जेलों में भेजे जाएंगे दिल्ली-पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टर्स, NIA और MHA ने की चर्चा
यही नहीं अजित पवार साफ कह चुके हैं उन्हें नेता विपक्ष के पद पर रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन उन्होंने पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने पर उसे स्वीकार करने से कोई इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें कोई नई जिम्मेदारी देगी तो वह उसे बखूबी निभाने को तैयार है. अजित पवार के इस बयान के बाद महाराष्ट्र के भीतर पार्टी नेतृत्व में बदलाव की चर्चा ने जोर पकड़ लिया. बता दें कि फिलहाल जयंत पाटिल एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं जो पिछले पांच साल से इस पद पर बने हुए हैं.
#WATCH | Maharashtra: A meeting of NCP leaders has been called at the residence of NCP leader Ajit Pawar. NCP working president Supriya Sule, party leader Praful Patel and others have reached Ajit Pawar's residence for the meeting. pic.twitter.com/wcOBZcgTFB
— ANI (@ANI) July 2, 2023
अजित पवार के घर हुए बैठक में शामिल हुए ये नेता
रविवार के एनसीपी नेता अजित पवार के घर पर हुई बैठक में पार्टी विधायक दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, किरण लहमाटे, निलेश लंके, धनंजय मुंडे, रामराजे निंबालकर, दौलत दरोडा, मकरंद पाटील, अनुल बेणके, सुनिल टिंगरे, अमोल मिटकरी, अदिती तटकरे, अमोल कोल्हे (खासदार), शेखर निकम और निलय नाईक शामिल हुए.
पार्टी की राष्ट्रीय टीम में नहीं मिली अजित पवार को जगह
बता दें कि पिछले महीने ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया था. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी की कमान सौंपी थी. दोनों को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया लेकिन अजित पवार को पार्टी की राष्ट्रीय टीम में कोई जिम्मेदारी नहीं मिली. पवार के इस फैसले से अजित को झटका लगा. हालांकि एक समय वो भी था जब पार्टी नेता उन्हें एनसीपी अध्यक्ष का दावेदार मान रहे थे. शरद पवार के इस फैसले के कुछ दिनों बाद ही अजित पवार ने पार्टी में अपने लिए भूमिका की मांग की. साथ ही कहा कि वे पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं. इसके बाद शरद पवार ने कहा था कि हर कोई पार्टी के लिए काम करना चाहता है, अजित ने भी अपनी भावना व्यक्त की है. हालांकि उन्होंने इस बात को टालते हुए कहा कि पार्टी में कोई एक व्यक्ति किसी की भूमिका का फैसला नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें: जानलेवा लापरवाही: अब LNJP अस्पताल में करंट से युवक की मौत, पहले स्टेशन पर चपेट में आई थी युवती
HIGHLIGHTS
- अजित पवार के घर NCP विधायकों की बैठक
- अजित पवार को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की उठी मांग
- बैठक में शामिल हुए कई विधायक
Source : News Nation Bureau