महाराष्ट्र सरकार का आदेश, अब सरकारी दफ्तरों में जरूरी होगा मराठी भाषा का इस्तेमाल, वरना...

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य की स्थानीय भाषा मराठी को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब सभी कर्मचारियों को मराठी भाषा का इस्तेमाल करना होगा.

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य की स्थानीय भाषा मराठी को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब सभी कर्मचारियों को मराठी भाषा का इस्तेमाल करना होगा.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Uddhav

महाराष्ट्र सरकार का आदेश, मराठी भाषा में करना होगा सरकारी संचार( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य की स्थानीय भाषा मराठी को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब सभी कर्मचारियों को मराठी भाषा का इस्तेमाल करना होगा. महाराष्ट्र के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी कर्मचारियों को आदेश जारी किए हैं, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि मराठी भाषा (Marathi language)  का इस्तेमाल ना करने पर कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को रोक दिया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत ने चीनी सैनिकों को तत्काल पीछे हटने को कहा, लद्दाख में चीन की नई सीमा रेखा नहीं मंजूर

महाराष्ट्र की सत्ताधारी शिवसेना पहले से ही मराठी मानस की विचारधारा को बढ़ावा देने के पक्ष में रही है. अब राज्य में सत्ता बनाने के कुछ दिन बाद ही उद्धव ठाकरे सरकार ने इस ओर कदम उठा दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी सरकारी दफ्तरों, मंत्रालयों, डिविनजल दफ्तर और निकाय कार्यालयों में मराठी भाषा के आधिकारिक इस्तेमाल के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है. आपको बता दें कि यह विभाग खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से हटा Tik Tok, भारत ने किया है 59 चीनी ऐप्स को बैन

सामान्य प्रशासन विभाग ने सर्कुलर में साफ कहा गया है कि सभी सरकारी दफ्तर, मंत्रालय, डिविनजल दफ्तर और निकाय कार्यालय में आधिकारिक इस्तेमाल के लिए लिखे जाने वाले पत्रों और अन्य संचार तरीकों में सिर्फ मराठी भाषा का इस्तेमाल करें. ऐसा ना करने वाले कर्मचारियों को चेतावनी दी जाएगी या फिर उसकी कॉन्फिडेन्शियल रिपोर्ट में इसकी एंट्री होगी या फिर उसका इन्क्रीमेंट पर एक साल के लिए रोक लगा दी जाएगी.

यह वीडियो देखें: 

maharashtra Uddhav Thackeray
      
Advertisment