logo-image

बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी, विपक्ष के 'महागठबंधन' बनाने का आईडिया पूरी तरह फेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए विपक्ष के महागठबंधन बनाने की कोशिशों पर करारा हमला बोला है

Updated on: 10 Oct 2018, 05:50 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए विपक्ष के महागठबंधन बनाने की कोशिशों पर करारा हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा, 'महागठबंधन एक फेल आईडिया है. यह पार्टियां हमेशा एक दूसरे की खिलाफत करती हैं लेकिन जब सत्ता और सरकार बनाने का मौका आता है तो यह मिल जाते हैं जैसा की कर्नाटक में हम देख चुके हैं. ऐसा ही प्रयास उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोगों को इससे सावधान करना चाहिए.'

पीएम मोदी ने कांग्रेस के राज्य बंटवारे के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अटल जी ने सबको विश्वास में लेकर 3 राज्यों का निर्माण किया, लेकिन इन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का बंटवारा किया कि एक ही भाषा बोलने वाले लोगों को दुश्मन बनाकर रखा दिया है.'

कांग्रेस को आड़ें हाथों लेते हुए कहा, हम सुख बांटने वाले हैं, वो (कांग्रेस) समाज बांटने वाले हैं. 5 राज्यों में चुनाव हैं. छोटी-छोटी चीजों में तनाव पैदा कर देगा. एक को दूसरे से लड़वाओगे.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए पीएम मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों से बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं और उन्हें सरकारी की योजनाओं और कामों को लोगों तक पहुंचाने का गुर देते हैं।