logo-image
लोकसभा चुनाव

मप्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से

मप्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से

Updated on: 30 Jan 2023, 07:25 PM

भोपाल 30:

मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 27 फरवरी से आरंभ होकर सोमवार 27 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

विधानसभा के सचिवालय से दी गई जानकारी के अनुसार, इस 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरूआत राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से होगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2023 - 24 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

इस सत्र हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम - 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह चतुर्दश सत्र होगा। यह इस विधानसभा का अंतिम बजट सत्र है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.