श्रीराम के बाद अब भगवान शिवजी पर बनी फिल्म, जानें 'लव यू शंकर' कब होगी रिलीज

पौराणिक कथा 'रामायण' पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के बाद अब भगवान शिवजी पर एक और फिल्म तैयार है. इसे

पौराणिक कथा 'रामायण' पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के बाद अब भगवान शिवजी पर एक और फिल्म तैयार है. इसे

author-image
Deepak Pandey
New Update
love u shakar

Luv You Shankar( Photo Credit : File Photo)

Luv You Shankar : पौराणिक कथा 'रामायण' पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के रिलीज के बाद अब भगवान शिव पर एक और फिल्म बनकर तैयार है. जहां दर्शक आदिपुरुष में प्रभात और कृति सेनन की एक्टिंग की प्रशंसा कर रहे हैं तो वहीं फिल्म के कुछ डॉयलॉग को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस बीच एक और अच्छी एनिमेशन फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है- जिसका नाम है- 'लव यू शंकर'. राजीव एस रुइया द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आप अपने बच्चों के साथ देख सकते हैं.  

Advertisment

जानें क्या है फिल्म की कहानी

एक आठ वर्षीय लकड़े और भगवान शिव की ये कहानी है. इसे लेकर श्रेयस तलपड़े का कहना है कि ये फिल्म पुनर्जन्म पर बेस्ट है, इसलिए मेरे लिए ये बेहद की खास है. लंदन से उत्तर प्रदेश के वाराणसी आने वाले एक लड़के के आसपास इस फिल्म की कहानी घूमती है और वहीं से मेरी एंट्री होती है. 

जहां लव यू शंकर की स्टार कास्ट में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और एक्ट्रस तनीषा मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं सुनीता देसाई ने अज्ञात के बैनर तले फिल्म के निमार्ण का कार्य किया है. तान्हाजी फेम इलाक्षी गुप्ता और प्रतीक जैन के साथ श्रेयस तलपड़े ने कुछ महीने पहले ही महाशिवरात्रि के अवसर पर फिल्म लव यू शंकर का पोस्टर जारी कर दिया था.

यह भी पढ़ें : हैदाराबाद में फिल्म आदिपुरुष की देर से शुरू होने पर फैंस नाराज, थिएटर में की तोड़फोड़

आपको बता दें कि राजीव एस. रुइया अपने निर्देशन का जलवा माई फ्रेड गणेशा में दिखा चुके हैं. एक बार फिर वे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक के लिए एनिमेशन फिल्म लव यू शंकर ला रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े, तनीषा मुखर्जी के साथ ही संजय मिश्रा, मान गांधी, अभिमन्यु सिंह, पत्रिक जैन, हेमंत पांडेय अपने कला से लोगों को लुभाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

Luv You Shankar kids movie Luv You Shankar release date Luv You Shankar cast Luv You Shankar Shreyas Talpade
      
Advertisment