Adipurush देर से शुरू होने पर नाराज हुई पब्लिक, थिएटर में कर डाली तोड़फोड़

हैदाराबाद में फिल्म आदिपुरुष की देर से शुरू होने पर फैंस नाराज, थिएटर में की तोड़फोड़

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
adipursh

आदिपुरुष फिल्म( Photo Credit : सोशल मीडिया)

हैदाराबाद के सीमावर्ती क्षेत्र रामचंद्रपुरम इलाके में स्थित ज्योति थिएटर में फिल्म आदिपुरुष की देरी से शुरू करने पर हंगामा खड़ा हो गया. नाराज फैंस ने जोरदार हंगामा किया और बवाल काटा. इतना ही नहीं नाराज फैंस ने थिएटर के भीतर तोड़फोड़ भी कर दी. थिएटर के मैनेजर ने कहा कि फिल्म सुबह 6:30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते शो 7:30 बजे शुरू हुई, जिसकी वजह से कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर डाली. मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. पुलिस के दखल के बाद विवाद शांत हुआ उसके बाद शो की शुरुआत हुई. 

Advertisment

हैदाराबाद में फिल्म आदिपुरुष की देर से शुरू होने पर फैंस नाराज, थिएटर में की तोड़फोड़ यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

theater vandalized Adipurush film theater vandalized adipurush film Adipurush Prabhash Movie Adipurush Prabhash in Adipurush
      
Advertisment