logo-image

मन की बात: सरदार पटेल ने रखी 'एक राष्ट्र,एक संविधान' की नींव- मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 37वीं बार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित करेंगे।

Updated on: 29 Oct 2017, 01:41 PM

highlights

  • आज पीएम मोदी 37वीं बार रेडियो पर 'मन की बात' संबोधित किया
  • इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव भेजने की गुजारिश की थी

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 37वीं बार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरूआत के साथ ही उन्होंने छठ त्योहार और खादी के महत्व के बारे में बताया। 

पीएम मोदी ने 21 अक्टूबर को ट्विटर पर लोगों से एनएम मोबाइल एप या टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर अपने सुझाव भेजने की गुजारिश की थी। पीएम मोदी उनमें से कुछ चुने विचारों एवं सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करते हैं। 

पिछली बार इस कार्यक्रम ने अपने तीन साल पूरे किए थे। पिछले कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि मैनें मन की बात को राजनीति से दूर रखा है। तीन साल बाद समाज के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोग इसका आकलन करेंगे।

पीएम मोदी ने अन्न बचाने के प्रयास में लगे कई लोगों की भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि मैंने महाराष्ट्र के चंद्रकांत कुलकर्णी की बात कही थी, उन्होंने स्वच्छता के लिए अपनी पेंशन दे दी। हरियाणा के सरपंच की एक तस्वीर पर 'सेल्फी विद डॉटर' एक मुहिम बनी।

इसे भी पढ़ें: मन की बात को 3 साल पूरे, पीएम मोदी की अपील इस दीवाली खादी खरीद कर गरीब का घर रोशन करें

Live Update

# सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने की बागडोर संभाली,भारतीयों को एक राष्ट्र - एक संविधान की छत्रछाया में लाने में सफल रहे: पीएम मोदी

# 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती है और इस दिन 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन होगाः पीएम मोदी

# हमारा देश भले ही फीफा जीत नहीं पाया हो लेकिन युवा खिलाड़यों ने दिल जीत लिया: पीएम मोदी

# मैं बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को डेनमार्क ओपन जीतने और भारत को गर्वांवित करने के लिए बधाई देता हूं: पीएम मोदी

#10 साल बाद भारत ने एशिया कप जीता। मैं पूरी हॉकी टीम को बधाई देता हूंः पीएम मोदी

#सिस्टर निवेदिता की 150वीं जयंती पर नमन : पीएम मोदी

समाज और परिवार को खानपान और दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत हैः पीएम मोदी

# 'योगा फॉर यंग इंडिया' युवाओं को बीमारियों को रोकने और लड़ने की ताकत देता है: पीएम मोदी

सभी को जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले बालदिवस की बधाईः पीएम मोदी

हम तो 'वसुधैव कुटुम्बकम' को मानने वाले हैं यानी पूरा विश्व हमारा परिवार हैः पीएम मोदी

भारत में नारी समानता में हमेशा जोर दिया है और यूएन डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट भी इसका प्रमाण हैः पीएम मोदी 

हमारे सुरक्षाबल के जवान न सिर्फ सीमा पर बल्कि दुनियाभर में शांति के लिए काम कर रहे हैंः पीएम मोदी

18000 से अधिक सुरक्षाबलों ने दुनियाभर में शांति स्थापित करने में अपनी सेवाएं दी हैंः पीएम मोदी

#सीमा पर जवानों के साथ साथ मनाई दिवाली नहीं भूल सकता हूँ: पीएम मोदी

#खादी ग्रामीण विकास का साधन बनकर उभर रहा है,यह खादी फॉर नेशन और खादी फॉर फैशन के बाद खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन बन रहा हैः पीएम मोदी

#आज हर आयु वर्ग के लोग खादी और handloom को पसन्द कर रहे हैं: पीएम मोदी

#जब भी 'मन की बात’ के प्रभाव को देखता हूँ तो विश्वास दृढ़ हो जाता है कि ‘मन की बात’ जनमानस के साथ अटूट रिश्ते में बंध चुकी है: पीएम मोदी  

#मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ की सराहना भी होती रही है, आलोचना भी होती रही है: पीएम मोदी  

#सामान्य रूप से लोग मांगकर खाने को हीन समझते हैं लेकिन छठ पूजा में सुबह के अर्घ्य के बाद प्रसाद मांगकर खाने की विशेष परम्परा है: पीएम मोदी  

#आस्था के इस महापर्व में उगते सूर्य की उपासना और डूबते सूर्य की पूजा का सन्देश अद्वितीय संस्कार से परिपूर्ण है: पीएम मोदी 

#इस पर्व में पारंपरिक नियमों का पालन किया जाता है और ये पर्व प्रकृति और प्रकृति की उपासना से पूरी तरह जुड़ा हुआ है: पीएम मोदी 

#महापर्व छठ देश में सबसे अधिक नियम निष्ठा के साथ मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है: पीएम मोदी 

#37वें 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं