logo-image

LIVE: टीएमसी ने सेना की तैनाती का मुद्दा उठाया, पर्रिकर ने कहा, ये रूटीन अभ्यास

संसद आज भी हंगामेदार होने की संभावना है। टीएमसी के सांसद दोनों सदनों में पश्चिम बंगाल के टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।

Updated on: 02 Dec 2016, 02:45 PM

नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा आज भी हंगामेदार होने की संभावना है। तृणमुल कांग्रेस के सांसद दोनों सदनों में पश्चिम बंगाल के टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। वहीं कांग्रेस आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट हैकिंग का मुद्दा उठा सकती है।

संसद में अपनी रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की बैठक करेगी। दरअसल सोनिया गांधी की तबियत खराब होने की वजह से इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।

लाइव अपडेट्स:

# राज्यसभा सोमवार तक के लिये स्थगित

# लोकसभा सोमवार तक के लिये स्थगित

# दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

# संसद की सुरक्षा मामले में भगवंत मान को एक हफ्ते और सदन की कार्यवाही में हिस्सा न लेने की सलाह दी गई है

# लोकसभा की कार्यवाही शुरू, राज्यसभा की कार्यवाही 02:30 बजे तक के लिये स्थगित

# हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित

# सेना तैनाती को लेकर टीएमसी ने सरकार पर सदन को बरगलाने का लगाया आरोप

# सेना की तैनाती को लेकर राज्यसभा में हंगामा जारी 

# सरकार को सेना का इस्तेमाल राजनीतिक हितों के लिये नहीं करना चाहिये:मायावती

# बंगाल प्रशासन को बताया गया था, सेना के विवादों न घसीटें: वेकैया नायडू

# यह एक संवेदनशील मुद्दा है, इसमें सेना शामिल है, हमें मुख्य मुद्दों से अपना ध्यान नहीं हटाना चाहिये: वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री  

# राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा क्या सरकार राज्यों के अधिकार में दखल दे रही है प्रधानमंत्री इस मसले पर सफाई दें

# सेना का ये अभ्यास पिछले कई सालों से चल रहा है: पर्रिकर

# सेना को राजनीति में घसीटना ठीक नहीं: पर्रिकर

# लोकसभा में रक्षा मंत्री पर्रिकर का बयान पुलिस को इसकी जानकारी थी

# RajyaSabha की कार्यवाही शुरू, गुलाम नबी आजाद ने प. बंगाल सेना की तैनाती का मुद्दा उठाया

# संसद की कार्यवाही शुरू, लोकसभा में टीएमसी ने सेना की तैनाती का मुद्दा उठाया

# पीएम मोदी पर इतिहास फैसला लेगा जिन्होंने भारत विरोधी शक्तियों को राजनीतिक जगह बनाने का मौका दिया

# सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अभी तक 21 बड़े हमले हो चुके हैं और सीज़फायर उल्लंघन भी हुआ है: राहुल गांधी 

# ये वही शख्स हैं जो हमारा मज़ाक उड़ाया करते थे लेकिन कश्मीर के जलने पर वही चुप्पी साधे हुए हैं: राहुल गांधी 

# हमने कभी ऐसा पीएम नहीं दिया जिसने सिर्फ अपनी छवि को लेकर जनता पर इतनी बड़ी परेशानी डाली हो: राहुल गांधी 

# प्रधानमंत्री की अक्षमता के कारण देश को नुकसान हो रहा है: राहुल गांधी 

# प्रधानमंत्री हमेशा टीआरपी के चक्कर में रहते हैं: राहुल गांधी

# कांग्रेस ने देश को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं दिया जो अपनी छवि के गिरफ्त में रहा हो: राहुल गांधी

# राहुल गांधी की अध्यक्षता में हो रही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक खत्म

 

# प्रधानमंत्री नोटबंदी पर बोलेंगे। वित्तमंत्री इस मसले पर संसद के दोनों सदनों में जवाब देंगे: अनंत कुमार, संसदीय कार्य मंत्री

# प्रधानमंत्री सदन में चर्चा के दौरान मौजूद थे, लेकिन कांग्रेस तैयार नहीं थी। जाहिर है वो सदन में चर्चा से भाग रहे हैं: अनंत कुमार, संसदीय कार्य मंत्री

# विपक्ष चर्चा से भाग रहा है वो हर बार एक नई मांग के साथ खड़ा हो जाता है। वो लोकसभा अध्यक्ष की भी बात नहीं सुन रहे: अर्जुन राम मेघवाल, वित्त राज्य मंत्री

# पहले इन लोगों ने फ्लाइट डाइवर्ट करने का आरोप लगाया, उसमें सिर्फ ममता जी नहीं थीं और भी लोग थे। ये सेना को मुद्दा बना रहे हैं पूरी तरह से मामले से भटकाने की कोशिश है: वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री 

# हम रक्षा मंत्रालय से इस पूरे मामले पर सफाई चाहते हैं: सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद, टीएमसी

# ये इमरजेंसी की लगाने की कोशिश की जा रही है : सुदीप बंद्योपाध्याय

# सेना ने आचानक टोल प्लाज़ा को अपने कंट्रोल में ले लिया था: सुदीप बंद्योपाध्याय

# कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस के दोनों सदनों  के सांसद मौजूद

# 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक, नोटबंदी पर संसद में रणनीति पर करेंगे चर्चा, इसके साथ ही कोलकाता में सेना की रूटीन अभ्यास और साइबर सुरक्षा को लेकर भी होगी बातचीत

# राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू

राहुल गांधी ने सासंदों को हैकिंग के मुद्दे को संसद में उठाने से मना किया है लेकिन कांग्रेस कैशलेश और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर जोर देने की सरकार की कोशिशों को लेकर कांग्रेस साइबर सुरक्षा का मुद्दा उठा सकती है।

ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार से मंजूरी लिए बगैर नेशनल हाईवे-2 दो पर पलसित और दनकुनी के दो टोल प्लाजा पर सेना तैनात की गई है।

उन्होंने कहा कि जब तक सेना को यहां से हटाया नहीं जाता है वह सचिवालय से नहीं हटेंगी। सेना ने सफाई देते हुए ममता के आरोपों को खारिज किया है।

इसे भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने लगाया केंद्र पर सैन्य तख्तापलट का आरोप, आज दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलेगी

ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल राज्य सचिवालय (नबन्ना) के बाहर सेना तैनात कर दी गई है। ममता बनर्जी ने ट्वीट में कहा, 'पुलिस के विरोध के बावजूद सुरक्षित इलाके में सेना भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है।'