logo-image
Live

संसद सत्र Live: कांग्रेस का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा- वोट की राजनीति बंद करिए, विपक्ष जान देने के लिए तैयार

बुधवार को संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। विपक्षी दल गोरक्षा के नाम पर हुई हत्या और किसानों को लेकर सरकार को घेर रही है।

Updated on: 19 Jul 2017, 04:31 PM

highlights

  • संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में हंगामा, कांग्रेस ने किसानों पर चर्चा की मांग की
  • अनंत कुमार ने कहा कि हम आशा करते हैं की दोनों सद चले, सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार हैं

नई दिल्ली:

बुधवार को संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। विपक्षी दल गोरक्षा के नाम पर हुई हत्या और किसानों को लेकर सरकार को घेर रही है। 

लोकसभा में बुधवार को विपक्षी दलों ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर तत्काल बहस की मांग की, लेकिन आसन द्वारा उनकी यह मांग ठुकरा दिए जाने बाद कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउठ किया। 

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर बहस के लिए स्थगन का नोटिस दिया है, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई।

महाजन ने जब उनकी मांग नामंजूर कर दी तो वाम, तृणमूल, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यू) और नेशनल कांफ्रेंस समेत सभी विपक्षी दलों के सदस्य उठकर सदन से बाहर चले गए।

वहीं सरकार ने कहा है कि वह हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा, 'हम आशा करते हैं की दोनों सद चले, सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार हैं।'

Live updates:-

इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले क्या गोरक्षक का बोर्ड लगाए रहते हैं?: मुख्तार अब्बास नकवी

 कथित गोरक्षकों द्वारा की जा रही हत्या, मारपीट या इस तरह की घटनाओं को सांप्रदायिकता का रूप मत दीजिए: मुख्तार अब्बास नकवी

आज गरीबी और गरीब हमारी सराकर के अजेंडे में है: मुख्तार अब्बास नकवी

देश की एकता, अखंडता के लिए हर विपक्ष का नेता जान देने के लिए तैयार है, आप वोट की राजनीति बस बंद करिये: आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा, ये धर्म-जात की लड़ाई नहीं है, ये इंसानियत की लड़ाई है, मानवता की लड़ाई है

आजाद ने कहा, गोरक्षा के नाम पर मासूमों का कत्ल किया गया

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भीड़ की हिंसा का मुद्दा राज्यसभा में उठाया

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

भीड़ की हिंसा पर राज्यसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित

मुलायम सिंह ने लोकसभा में कहा, चीन को तिब्बत नहीं देना चाहिए

मुलायम सिंह ने कहा, चीन हमले की तैयारी कर चुका है

मुलायम ने कहा, तिब्बत की आजादी का हम समर्थन करें

लोकसभा में चीन-भारत तनाव पर मुलायम सिंह यादव ने कहा, हमले की फिराक में है चीन 

अहीर ने कहा, गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है, भीड़ की हिंसा पर कानून बदलने का इरादा नहीं

अहीर ने कहा, पीएम ने गो हिंसा के खिलाफ कहा है कि कोई भी कानून हाथ में न लें

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा, सरकार ने राज्यों को कार्रवाई के आदेश दिये हैं

भीड़ की हिंसा पर राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब 

अग्रवाल ने कहा, हमारा वेतन, हमारे सचिव से भी कम है

समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में सांसदों की सैलरी बढ़ाए जाने की मांग की

सरकार ने बाहर से दाल मंगाने का काम किया है, इंफोर्ट ड्यूटी घटाई गई है। इसकी मार किसानों पर पड़ी हैः जेडीयू नेता, शरद यादव

किसानों को कीमत मिलने के बजाय गोलियां मिल रही हैं: राज्यसभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

राज्यसभा में बोली कांग्रेस, किसानों के मुद्दे पर सरकार मौन

भीड़ की हिंसा और किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों का लोकसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा, जेटली जी ने जीएसटी की लॉन्चिंग के बारे में बताया। जीएसटी का लॉन्च बहुत सरलता से हुआ

PM मोदी ने संसदीय दल की बैठक में अपने अमरीका दौरे के बारे में भी बात की

बीजेपी संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी भी थे मौजूद

मानसून सत्र के दूसरे दिन विधायी कामकाज में बाधा

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नाराज विपक्ष ने राज्यसभा-लोकसभा में दलितों पर अत्याचार व किसानों की खुदकुशी सहित कई मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया।

लोकसभा में किसानों की दुर्दशा, गोरक्षकों से संबंधित घटनाओं सहित कई मुद्दों पर हंगामा हुआ, जिसके कारण अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाना चाहते थे, लेकिन महाजन ने प्रश्नकाल के दौरान उन्हें मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं दी। विधेयकों के पेश होने के बाद महाजन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

हालांकि लोकसभा में सरकार ने हंगामे के बीच तीन विधेयक- अचल संपत्ति का अधिग्रहण (संशोधन) विधेयक, 2017, प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष (संशोधन), 2017 तथा भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा विधेयक, 2017 पेश किया।

वहीं राज्यसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर दलितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाने से रोके जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।

और पढ़ें: चीन की धमकी, कहा- वह भारत से युद्ध के लिए तैयार