logo-image

जम्मू कश्मीरः आतंकी इश्फाक पड्डर ढेर, लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में था शामिल

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकियों को ढेर कर दिया।

Updated on: 02 Sep 2017, 04:17 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकियों को ढेर कर दिया।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में ढेर आतंकी लेफ्टिनेंट उमर फयाज को मारने में शामिल था। आतंकियों ने इस अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।आतंकियों ने इस अधिकारी का अपहरण कर लिया था।

इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया था। पांथा चौक पर किये गए हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं 3 अन्य घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ेंः शोपियां में गोलियों से छलनी मिला सेना के अधिकारी उमर फयाज का शव

आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी। सुरक्षाबलों पर हमला उस वक्त किया गया, जब वह ड्यूटी कर मुख्यालय लौट रहे थे।

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार शाम की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें