logo-image

गोरखपुर में बोले सीएम आदित्यनाथ, 15 जून तक भर जाएंगे यूपी के सभी गड्ढे

यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ सीएम बनने के बाद आज पहली बार अपने गृह क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं

Updated on: 25 Mar 2017, 08:22 PM

highlights

  • सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ
  • एयरपोर्ट से काली मंदिर तक करेंगे रोड शो

नई दिल्ली:

यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद आज पहली बार अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर पहुंच चुके हैं। नए मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को होर्डिंग और बैनरों से पाट दिया है। स्वागत के लिए शहर में जगह जगह करीब 101 तोरण द्वार बनाए गए हैं। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, वहीं प्रशासन भी सीएम के पहले आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया है। टूटी हुई सड़कों की मरम्मत की गई है। नालियों में फॉगिंग, फुटपाथों और अन्य जगहों पर रंगाई पुताई कराई गई है।

Live updates

# मंदिर में गुरू गोरक्षनाथ की विशेष पूजा कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ

# पूजा पाठ करने के बाद मठ में अपने कार्यालय पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

# मंदिर परिसर में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक लगा रहे हैं जय श्री राम के नारे

# मंदिर में पूजा पाठ कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ, बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ी

# आदित्यनाथ मंदिर परिसर पहुंचे, योगी योगी के लग रहे हैं नारे

# यूपी में अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाएंगे: आदित्यनाथ

# कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले लोगों को राज्य सरकार 1 रुपये का अनुदान देगी: आदित्यनाथ

# 15 जून तक यूपी के सड़कों के हर गड्ढे को भरने का आदेश दिया है: आदित्यनाथ

# राज्य में अवैध बूचड़खानों को हर हालत में बंद किया जाएगा: आदित्यनाथ

# यूपी में तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी: आदित्यनाथ

# अति उत्साह में उपद्रव करना ठीक नहीं: आदित्यनाथ

# पीएम मोदी के सपनों को पूरा करना है: आदित्यनाथ

#जनता का साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत है: आदित्यनाथ

# यूपी में सबका साथ और सबका विकास होगा: आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश की सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के रास्ते पर चलेगी।

विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा।

यह जिम्मेदारी केवल एक पद नहीं है, यह हमारा कर्तव्य है।

मेरी ज़िम्मेदारी अब पहले से ज़्यादा बढ़ गई है।

# योगी आदित्यनाथ बोले पीएम मोदी ने मुझपर भरोसा दिखाया है।

# मंदिर में पूजा पाठ भी करेंगे सीएम आदित्यनाथ

# गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे सीएम योगी

# गोरखपुर में दो दिनों तक रहेंगे सीएम योगी

# थोड़ी देर में रोड शो शुरू करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

# एयरपोर्ट से काली मंदिर की तरफ जा रहे हैं सीएम आदित्यनाथ

# रास्ते में कतार में खड़े लोगों ने किया आदित्यनाथ का स्वागत

# सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योदी आदित्यनाथ

बीजेपी के क्षेत्रीय प्रवक्ता सतेंद्र सिन्हा का कहना है कि सीएम यहां आएंगे। पूरा शहर दीपावली मनाएगा। एयरपोर्ट से लेकर एमपी कॉलेज तक पूरे रास्ते में पुष्प वर्षा की जाएगी। इतना ही नहीं योगी गोरखपुर एयरपोर्ट से काली मंदिर तक रोड शो भी करेंगे। एमपी कॉलेज में सीएम योगी के लिए स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, AAP की केजरीवाल सरकार जितना भ्रष्टाचार किसी ने नहीं किया | टॉप 8 हाइलाइट्स

योगी आदित्यनाथ मंदिर जाने के बाद गौशाला भी जाएंगे जहां वो पहले की तरह गौ सेवा करेंगे और फिर मंदिर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के शुद्धिकरण पर बोले अखिलेश, 'सत्ता में लौटा तो सीएम हाउस को गंगाजल से धुलवाऊंगा'