logo-image

राहुल ने कहा, हमारा गठबंधन यूपी के भविष्य का आइना है

पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी दलों ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। रविवार को बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी के सभी स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई रैलियों कर रहे हैं।

Updated on: 05 Feb 2017, 04:12 PM

highlights

  • अलीगढ़ में कांग्रेस-सपा गठबंधन पर पीएम मोदी का हमला, कहा कांग्रेस आंधी में सहारा ढूंढ रही है
  • अखिलेश ने कहा- SCAM से देश को बचाना है, सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी
  • मायावती ने कहा, कांग्रेस बीजेपी दलित विरोधी, आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

नई दिल्ली:

पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी दलों ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। रविवार को बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी के सभी स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई रैलियों कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रस-सपा गठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'यूपी में बीजेपी की आंधी चल रही है। इस आंधी में कांग्रेस सहारा ढूंढ रही है।'

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार दलित विरोधी है। उन्होंने कहा, 'आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्नाव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। पीएम के SCAM वाले बयान पर अखिलेश ने कहा, 'SCAM से देश को बचाना है, सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी।'

लाइव अपडेट्स:

- हम चाहते हैं जैसे बिहार में मोदी जी को वापस भेजा था वैसे ही यूपी से भी उन्हें वापस भेज दें: राहुल गांधी

- मोदी की तरह मेक इन इंडिया नहीं मेड इन सहारनपुर करेंगे

- रैली में राहुल गांधी ने लकड़ी व्यापारियों ने सरकार बनने पर नए अवसर देने का वायदा किया।

- सहारनपुर की रैली में बोले राहुल गांधी, फिराक गोरखपुरी की शैली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बस इतना अंतर है इक कहता है ख्वाब और एक कहता है सपना। 

- सहारनपुर की रैली में बोले राहुल, हमारा गठबंधन यूपी के भविष्य का आइना है।

पीएम मोदी ने कहा-

यूपी में हमारी सरकार बनते ही किसानों के ऋण माफ किए जाएंगे और गन्ना किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिनों में किया जाएगा: पीएम

जब हम सरकार में आए थे तब गन्ना किसानों के लगभग 22000 करोड़ रुपये बकाया थे जिसमें से 95% भुगतान हमने कर दिया है: पीएम

यूपी में सूरज ढलने के बाद महिलाएं घर से अकेले बाहर नहीं जा सकती हैं, हम यूपी में माताओं और बहनों को सुरक्षा देना चाहते हैं : पीएम

केंद्र में जब से मेरी सरकार बनी तो इस कनेक्शन के लिए लाइन खत्म हो गया। अब तक 1 करोड़ 80 लाख गैस को कनेक्शन दे दिया: पीएम

यहां मां-बहन लकड़ी जलाकर खाना पाकती है, 400 सिगरेट का धुआं उनके शरीर के अदंर जाता है, ये गुनाह क्यों हैं : पीएम

गुंडों को संरक्षण देने वालों को प्रदेश से निकाल दीजिए। यहां तो गुंडों को संरक्षण के कारण पुलिस भी मुकदमा नहीं लिखती है : पीएम

इससे भ्रष्टाचार गया, भाई-भतीजावाद गया, सब गलत काम खत्म हो गया। मैंने यूपी सरकार से कहा भी इसे बंद करो लेकिन यहां ऐसा नहीं है : पीएम मोदी

इंटरव्यू के नाम पर भ्रष्टाचार होता था। इसलिए दिल्ली में सरकार बनते ही मैंने पहले इंटरव्यू ही खत्म कर दिया : पीएम मोदी

इंटरव्यू के नाम पर गरीब आदमी अपनी जमीन, मां का मंगलसूत्र तक गिरवी रखकर पैसा देता था : पीएम मोदी

केंद्र सरकार बनाने में यूपी की जनता का हाथ है। यहां के नौजवान अपने पैरों पर खड़ा हो इसके लिए मैं मुद्रा योजना लाया : पीएम मोदी

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

हम करोड़ों नौजवानों को नौकरी के लिए मदद कर चुके हैं अब वो दूसरों की मदद कर रहे हैं: पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश की सरकार को उत्तर प्रदेश के विकास से कुछ लेना देना नहीं है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, विकास का मतलब है - 'विद्युत, कानून व्यवस्था और सड़क'

छोटे-छोटे कारोबार बंद हो गए, क्योंकि लखनऊ में बैठी सरकार बिजली नहीं दे पाई, बिजली यहां आती ही नहीं है: पीएम मोदी

ये कहते हैं अगर मोदी को राज्य सभा में बहुमत हो गया तो ये सबको परेशान करेगा : पीएम मोदी

वो लोग सोच रहे थे की मोदी ने कोई तैयारी नहीं की, बैंक में जमा करेंगे तो वो काला से सफेद हो जाएगा: पीएम मोदी

उनको पता नहीं था हम वहां पहले से ही व्यवस्था करके रखे थे। ये पैसा गरीब के काम आए, नौजवानों के काम आए इसकी लड़ाई लड़ रहा हूं: पीएम मोदी

पहले जो लोग पैसा मार ले जाते थे उसपर हमने रोक लगा दी तो लोग गुस्सा होंगे या नहीं होंगे? : पीएम मोदी  

40 हजार करोड़ रुपये जो हर साल सरकार की तिजोरी से चूहे काटकर ले जाते थे इसे मैंने बचा लियाः पीएम मोदी 

इस बार भाजपा की आंधी तेज है, इसलिए यहां के मुख्यमंत्री किसी को भी पकड़ लेते हैं: पीएम मोदी

इस चिंता में और लोगों को पकड़ने में लगे हैं कि भाजपा की आंधी में कही वो उड़ न जाए : पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है, उत्तर प्रदेश की जनता न्याय चाहती है: पीएम मोदी

मेरी माताएं-बहनें, मेरे छोटे कारोबारी, मेरे किसान भाई ये लड़ाई आपके न्याय के लिए है: पीएम मोदी

यूपी की जनता को निराशा नहीं मिलेगी: पीएम

यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है: पीएम

यूपी में बीजेपी की आंधी, तेज आंधी में कांग्रेस सहारा ढूंढ रही है: पीएम

अलीगढ़ में बोले पीएम, तेज आंधी में कांग्रेस सहारा ढूंढ रही है

मायावती ने क्या कहा-

बीएसपी की सरकार में ही अल्पसंख्यक सुरक्षित: मायावती 

पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली है सरकार: मायावती 

देश में भ्रष्टाचार बढ़ा, उत्तराखंड में मजदूर किसान परेशान: मायावती 

उत्तराखंड में दलितों का विकास नहीं हुआ: मायावती 

कांग्रेस बीजेपी दलित विरोधी, आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं: मायावती 

दलितों के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस भाई-भाई: मायावती

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में रैली को संबोधित कर रही हैं मायावती 

अखिलेश ने कहा-

उन्नाव की रैली में बोले अखिलेश यादव, 'SCAM से देश को बचाना है, सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी।'

कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी इससे पहले दोपहर बाद साढ़े बारह बजे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रविवार को राहुल गांधी कानपुर पहुंचने से पहले एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वह सहारनपुर जिले के गंगोह में आलमपुर ग्राउंड में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें: सीबीआई, आरबीआई के बाद अब केजरीवाल का चुनाव आयोग पर हमला, कहा- मोदीजी के आगे घुटने टेक दिए

गठबंधन होने के बाद राहुल और अखिलेश दो बार संयुक्त तौर पर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में होंगे तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव कानपुर में संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल और अखिलेश लखनऊ और आगरा एक साथ रोड शो कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017: वेस्ट यूपी में कैराना, मुजफ्फरनगर दंगो की छाया, मुस्लिमों का रोल होगा अहम