logo-image

वाराणसी में रोड शो के बाद बोले पीएम, 'नेताओं, बाबुओं ने देश को लूटा, छोटे लोगों को परेशान नहीं होने दूंगा'

सातवें और अंतिम चरण के चुनाव लिए सभी राजनीतिक दल मैदान जोर-आजमाइश में जुटे हैं।

Updated on: 05 Mar 2017, 08:58 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने उतरे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन रविवार को भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड-शो किया। शहर के पुलिस लाइन से शुरू हुआ उनका रोड शो कई इलाकों से होकर काशी विद्यापीठ जाकर रूका, जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

रोड-शो से घंटों पहले ही शहर में जगह-जगह लोगों का हुजूम जुटना शुरू हो गया था। रोड-शो के समय में थोड़ा बदलाव भी किया गया था। पहले दोपहर 2.35 पर मोदी को वाराणसी पहुंचना था, लेकिन वह साढ़े चार बजे पहुंचे। यह रोड शो तकरीबन पांच किलोमीटर का रहा।

पीएम मोदी जिन रास्तों से गुजरे, वहां भाजपा कार्यकर्ताओं और काशीवासियों की भारी भीड़ दिखी। समर्थक अपने घरों की छतों से काफिले पर फूल बरसा रहे थे। इसके अलावा रोड शो में 'मोदी-मोदी' के नारे भी खूब लगे। 

इसे भी पढ़े: मोदी के गढ़ में मतदाताओं की चुप्पी और 'अपनों' व 'विरोधियों' के बीच फंसी बीजेपी

मोदी का काफिला पुलिस लाइन से पांडेयपुर, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग, मलदहिया होते हुए काशी विद्यापीठ के मैदान पर पहुंचा। मोदी रात बनारस में ही डीरेका के गेस्ट हाउस में गुजारेंगे।

LIVE- वाराणसी में मोदी रोड शो के बाद अब रैली को संबोधित कर रहे हैं 

हम यूपी में एक रिंग रोड बनाना चाहते हैं। लेकिन राज्य सरकार ने सहयोग नहीं किया और काम में रूकावट डालते रहे

उत्तर प्रदेश में 30 लाख परिवारों को घर चाहिए। केंद्र ने इस बारे में राज्य उनकी लिस्ट मांगी लेकिन वे सो रहे हैं। वे एक लिस्ट नहीं बना सकते तो घर क्या बनाएंगे

# गुजरात से 3000 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बनारस ला रहे हैं, इसके बाद बनारस में सिलेंडर की जरूरत नहीं होगी। बनारस बदलेगा। रेल की लाइन बढ़ा रहे हैं।

# भारत सरकार ने कई कामों के लिए राज्य को 11 हजार करोड़ रुपये दिए, लेकिन यह ऐसी सरकार (अखिलेश सरकार) कि साढ़े चार हजार करोड़ रुपये अभी भी खर्च नहीं हुए।

# OROP लागू करके फौजियों को उनका हक दिया, जो मिट्टी और संघर्ष से निकले हैं, उनमें फैसले करने की हिम्मत होती है

देश के जवान मौत को मुट्ठी में लेकर दुश्मन के छक्के छुड़ाने गए थे और सुबह आकर खबर दी ऑपरेशन सफल। लेकिन कुछ लोग सवाल पूछ रहे थे कि अपना कोई नहीं मरा क्या। सर्जिकल स्ट्राइक से जवानों ने ताकत का अहसास कराया

# ईमानदार शहरियों को कोई मुश्किल नहीं होगी। ईमानदार का सम्मान होगा

# मेरा व्यापारियों से कोई झगड़ा नहीं। देश को बाबुओं और नेताओं ने लूटा है: मोदी

# ईमानदारी के साथ कौन है और बईमानों के साथ कौन चल रहा है ये देश ने 8 नवंबर के बाद देख लिया है

बीमारों की सेवा के लिए सरकार इनको (राज्य सरकार) पैसे देती है लेकिन दुख के साथ कहता हूं कि उसका उपयोग करने की भी इनमें हैसियत नहीं

# यूपी सरकार को बनारस की फिक्र नहीं, उन्हें डर लगता है क्रेडिट मोदी को चला जाएगा: मोदी

हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास लेकिन कांग्रेस, समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है, कुछ का साथ कुछ का विकास

पूर्वांचल के पास सब कुछ है सिर्फ एक कमी है, सही सरकार नहीं है। अगर सही सरकार होती तो पूर्वांचल आगे बढ़ जाता

यूपी में कहते है। यंहा भी खुदा..वंहा भी खुदा..जहा नहीं खुदा वंहा कल खुदेगा। हमने जमीन में केबल डालने का काम शुरू किया। लेकिन यूपी सरकार वो सड़क ठीक नहीं करती कि इससे कहीं मोदी को फायदा ना हो जाय

# बनारस जाने की सबके मन में इच्छा, बनारस की रूकावटों को दूर करना है

# काशीवासियों ने कल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, जनता का प्यार सेवा के लिए प्रेरित करता है: मोदी

# वाराणसी का रोड शो खत्म, काशी विद्यापीठ मैदान में रैली को कर रहे हैं संबोधित

काशी विद्यापीठ पहुंचा पीएम मोदी का काफिला, रैली को करेंगे संबोधित

चौकाघाट के बाद तेलियाबाग पहुंचा नरेंद्र मोदी का काफिला

पीएम मोदी के रोड शो का काफिला वाराणसी के चौकाघाट पहुंचा

पीएम मोदी के वाराणसी रोड शो पर मायावती ने कहा, पीएम का रोड शो आचार संहिता उल्लंघन है और यह निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करेगा। चुनाव आयोग को इस मामले में उपयुक्त कार्रवाई करनी चाहिए

वाराणसी की सड़को पर पीएम मोदी का काफिल आगे बढ़ रहा है और बीजेपी के समर्थन में नारे भी लग रहे हैं। हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा भी गूंज रहा है। 

पीएम मोदी पांडेयपुर चौराहे के बाद चौकाघाट से होते हुए एम.जी काशी विद्यापीठ पहुचेंगे 

वाराणसी की पांच सीटों में से तीन पर भाजपा और दो पर सपा का कब्जा 

पांडेयपुर चौराहे पर पीएम मोदी के रोड शो में उमडे जनसैलाब में जनता ने लगाए 'मोदी मोदी' और वंदे 'मातरम' के नारे

पांडेयपुर चौराहे से पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू

 वाराणसी में रोड शो और रैली करने के लिए पीएम मोदी बनारस पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की साख कैसे बचे, इस जद्दोजहद में बीजेपी का पूरा केंद्रीय नेतृत्व भी जुटा हुआ है। बावजूद इसके बीजेपी प्रत्याशियों को विरोधियों के साथ ही अपनों की भी चुनौती मिल रही है, जिससे कई सीटों पर लड़ाई रोचक होती नजर आ रही है।