logo-image

जानिए दुनिया का कौन था पहला आतंकवादी, 'जिहादी' सिलेबस की बड़ी बातें

दरसों में पढ़ाई जानें वाली अल हिदाया किताब में जिहादी पाठ पढ़ाया जाता है. जिस पर न्यूज नेशन पर खुलासा किया गया. किताब के 17 वें नंबर पेज पर लिखा है. जो जिहाद को ना मानें उसका कत्ल कर देना है. धर्म को बढ़ावा देना चाहिए, जो इस्लाम ना मानें उसका कत्ल कर दो.

Updated on: 15 Oct 2020, 03:14 PM

नई दिल्ली :

असम सरकार ने नवंबर से राज्य में सरकारी मदरसों को बंद करने का ऐलान किया है. प्रदेश सरकार ने कहा है कि जनता के रुपयों से धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती है, इसलिए सभी सरकारी मदरसों को अगले महीने से बंद कर दिया जाएगा. वहीं, मदरसों में पढ़ाई जानें वाली अल हिदाया किताब में जिहादी पाठ पढ़ाया जाता है. जिस पर न्यूज नेशन पर खुलासा किया गया. किताब के 17 वें नंबर पेज पर लिखा है. जो जिहाद को ना मानें उसका कत्ल कर देना है. धर्म को बढ़ावा देना चाहिए, जो इस्लाम ना मानें उसका कत्ल कर दो.

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

आतंकवादी अगर मुसलमान नहीं होते, तो उनको मदरसों में शरण क्यों देते हैं- प्रेम शंकर शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

किसी जंग में शरीक होना ही गजवा है- मौलाना कादरी

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

जम्मू कश्मीर में एक मुस्लिम IAS बना था, लेकिन इसी किताब की वजह से उसने नौकरी छोड़ दी-विजय शंकर तिवारी

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

देवबंद की किताब में इस्लाम कुबूल न करने वाले का कत्ल करने की सीख है?


calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

इस्लाम की एक ही किताब है. वह कुरान है-फिरोज खान

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

यजीद दुनिया का पहला आतंकवादी था- मौलाना कादरी


calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

देवबंद मदरसे में पढ़ाई जाती है जिहादी किताब. अल हिदाया किताब में जिहादी पाठ पढ़ाया जाता है.

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

जिहाद के नाम पर आईएसआईएस कत्लेआम कर रहा है. दुनियाभर मेंं इस्लाम ने आतंक फैला रखा है- जनरल जीडी बख्शी


calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

आईएसआईएस का इस्लाम से कोई मतलब नहीं है- मौलाना कादरी


calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

शरियत की किताब के 17 वें नंबर पेज पर लिखा है. जो जिहाद को ना मानें उसका कत्ल कर देना है. धर्म को बढ़ावा देना चाहिए, जो इस्लाम ना मानें उसका कत्ल कर दो.