EU के निवेश और तकनीक का रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में स्वागत : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत-यूरोपीय संघ (EU) शिखर सम्मेलन में भाग लिया. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडिया-ईयू समिट में शमिल हुए.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
pm modi

भारत-यूरोपीय संघ समिट में पीएम मोदी( Photo Credit : ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत-यूरोपीय संघ (EU) शिखर सम्मेलन में भाग लिया. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडिया-ईयू समिट में शमिल हुए. पीएम मोदी ने 15वें भारत-यूपीय संघ शिखर सम्मेलन में कहा कि हमें कोविड 19 के कारण मार्च में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन को रद्द करना पड़ा था. यह अच्छा है कि हम वर्चुअल माध्यम से एक साथ जुड़ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल की रिपोर्ट निकली कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और मां भी संक्रमित

इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान चुनौतियों के अलावा, जलवायु परिवर्तन जैसी दीर्घकालिक चुनौतियां भी भारत और यूरोपीय संघ के लिए प्राथमिकता है. भारत के नवीनीकरण ऊर्जा के उपयोग को बड़ाने के लिए हमारी कोशिशों में हम यूरोप से निवेश और टेक्नोलॉजी को आमंत्रित करते हैं.

पीएम मोदी ने 15वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत और यूरोपीय संघ प्राकृतिक साझेदार हैं. हमारी साझेदारी विश्व की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह वास्तविकता वैश्विक स्थिति में और भी स्पष्ट हो गई है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा जिले में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान चुनौतियों के अलावा, जलवायु परिवर्तन जैसी दीर्घकालिक चुनौतियां भी भारत और यूरोपीय संघ के लिए प्राथमिकता है. भारत के नवीनीकरण ऊर्जा के उपयोग को बड़ाने के लिए हमारी कोशिशों में हम यूरोप से निवेश और टेक्नोलॉजी को आमंत्रित करते हैं.

आपको बता दें कि इस साल मार्च में ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन का सम्मेलन आयोजित होना था. पीएम मोदी भी इसमें शामिल होने के लिए उपस्थित होने वाले थे. हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तब इस सम्मेलन को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद अब वर्चुअल तरीके से इस सम्मेलन का आयोजन हुआ.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi EU European Union
      
Advertisment