logo-image

न्यूज नेशन पर महापंचायत: किसान बोले- मांगें नहीं माने जाने तक डटे रहेंगे

किसान आंदोलन पर को लेकर न्यूज नेशन पर थोड़ी देर में डिबेट होगी, जिसमें किसान से लेकर सरकार तक का पक्ष लिया जाएगा. 

Updated on: 01 Dec 2020, 12:42 PM

नई दिल्ली:

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश का किसान गुस्से हैं. खासकर हरियाणा पंजाब और यूपी में किसान आंदोलन कर रहे हैं. पिछले 6 दिनों से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं. नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों के समर्थन में राजनीतिक दल उतर चुके हैं. ऐसे में किसान आंदोलन पर सियासत भी जमकर हो रही है. इस मुद्दे पर न्यूज नेशन पर थोड़ी देर में डिबेट होगी, जिसमें किसान से लेकर सरकार तक का पक्ष लिया जाएगा. 

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी की है. दूसरी मांग है कि किसानों के लिए कोर्ट में जाने का रास्ता खुलना चाहिए. इन कानूनों से जमाखोरी बढ़ेगी और किसानों को नुकसान होगा, किसानों को स्टॉक लिमिट में अधिकार मिले- वीरपाल चौधरी

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

किसान नेता वीएम सिंह ने किसानों से साथ बातचीत के आमंत्रण पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा-पंजाब से ज्यादा खेती यूपी में होती है, लेकिन सरकार सिर्फ पंजाब के किसानों के बातचीत कर रही है.

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

जेएस यादव ने कहा कि केंद्र की बजाय एमएसपी का अधिकार राज्यों के पास है. केंद्र ने राज्यों से यह अधिकार छीना नहीं है.

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने प्रदेश की खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. 

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

बुराड़ी में धरने पर किसानों ने कहा कि जब तक हल नहीं निकलेगा, तब तक हम यहां से वापस लौटेंगे नहीं. 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

किसान नेता वीरपाल चौधरी ने कहा कि किसान एकजुट नहीं हैं, अलग-अलग संगठन बने हैं. लेकिन सरकार कुछ ही गिने-चुने संगठनों को बुला रही है.

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

वरिष्ठ पत्रकार हरवीर सिंह ने कहा कि किसानों के बीच भ्रम नहीं है, बल्कि वह सरकार के कानूनों को लेकर आशंका में हैं. 

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

वरिष्ठ पत्रकार हरवीर सिंह ने कहा कि अभी किसानों और सरकारों के बीच मतभेद है. किसान आसानी से पीछे नहीं हटेंगे.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

संवाददाता रवि सिसोदिया ने किसानों से बात की है. किसानों ने कहा कि बैठक से ज्यादा उम्मीद नहीं है.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

बुराड़ी में आंदोलन पर बैठे किसान न्यूज नेशन के जरिए लगातार अपडेट ले रहे हैं.

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

नए कानूनों को किसान को दर्द नहीं है, किसी और को दर्द हो जो चिल्ला रहा है- डॉक्टर जेएस यादव

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

HIHMC के एमडी डॉक्टर जेएस यादव ने कहा कि किसान कह रहे हैं हमें कानूनों को लेकर पूछा नहीं गया. लेकिन असलियत यह है कि कई कमेटियां बनाई गईं, जिसमें किसानों से बात की गई.

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

भारतीय कृषक अध्यक्ष कृष्णबीर चौधरी ने कहा कि अगर मंडियों की व्यवस्था अच्छी तो किसान कर्ज में क्यों डूबा था. क्यों किसान मर रहा है. 

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

एमएसपी पर किसानों की मांग सही है. नए कानूनों से एमएसपी खत्म हो जाएगी- किसान नेता वीरपाल

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

डिबेट में किसान नेता वीरपाल ने कहा कि किसानों में बहुत अच्छी चीजें हैं, लेकिन किसान इसे समझ नहीं पा रहे हैं. 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

बुराड़ी में बैठे किसानों का कहना है कि सरकार ने नए कानूनों से पूरी व्यवस्था खत्म कर दी है.

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

एमएसपी को लेकर किसान लिखित आश्वासन मांग रहे हैं.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

किसान बोले कि सरकार को फैसला लेना है तो किसानों को बुला क्यों रहे हैं.

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

संवाददाता मनीष चौरसिया ने किसानों से बातचीत की है. किसानों ने कहा कि बातचीत से सरकार समय बर्बाद कर रही है.

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

किसानों के आंदोलन का आज छठा दिन है. दिल्ली बॉर्डर पर हजारों किसान डटे हुए हैं.