मुंबई में अगले आदेश तक शराब की दुकानें बंद, ये है कारण

कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा है. हालांकि महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में सशर्त छूट दी गई है. पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों को रेड जोन, ग्रीन जोन और औरेंज जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन को पूरी तरह रियायत दी गई है, वहीं औरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ छूट है. रेड जोन के कुछ इलाकों में महाराष्ट्र सरकार ने शराब बिक्री को मंजूरी दी थी.

कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा है. हालांकि महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में सशर्त छूट दी गई है. पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों को रेड जोन, ग्रीन जोन और औरेंज जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन को पूरी तरह रियायत दी गई है, वहीं औरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ छूट है. रेड जोन के कुछ इलाकों में महाराष्ट्र सरकार ने शराब बिक्री को मंजूरी दी थी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा है. हालांकि महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में सशर्त छूट दी गई है. पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों को रेड जोन, ग्रीन जोन और औरेंज जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन को पूरी तरह रियायत दी गई है, वहीं औरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ छूट है.

Advertisment

रेड जोन के कुछ इलाकों में महाराष्ट्र सरकार ने शराब बिक्री को मंजूरी दी थी. लेकिन इस छूट के कारण दुकानों के सामने हुई अव्यवस्था को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं. जिसके बाद मुंबई में अगले आदेश तक शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में 6 मई से खुलेंगी शराब की दुकानें, लेकिन ये रहेगी टाइमिंग

दिल्ली और मुंबई सहित देश के कई इलाकों में शराब की बिक्री शुरू होने के बाद शराब खरीदने वाले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया. शराब की दुकान खोलते ही दुकानों के सामने लोगों की लंबी लाइन भी लगनी शुरू हो गई. महाराष्ट्र सरकार ने अब अस फैसले को वापस ले लिया है. BMC कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि मुंबई में शराब की दुकानें एक बार फिर से बंद की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: PSA के तहत तीन महबूबा मुफ्ती की हिरासत महीने के लिए बढ़ी

बीएमसी कमिश्नर ने अपने परिपत्र में कहा कि शराब की दुकानें खुलने के बाद लॉकडाउन के नियमों का ठीक से पालन नहीं हो रहा है. जिसके कारण एक बार फिर मुंबई की शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Corona Virus Lockdown corona-virus Liquor Shop mumbai
Advertisment