logo-image

जानिए सामान आचार संहिता के किन सवालों पर भड़का हुआ है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

देश में इन दिनों ट्रिपल तलाक का मुद्दा गर्माया हुआ है

Updated on: 13 Oct 2016, 11:33 PM

नई दिल्ली:

देश में इन दिनों ट्रिपल तलाक का मुद्दा गर्माया हुआ है और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को मानने से साफ इनकार कर दिया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सिविल कोड में पूछे गए 16 सवालों पर भड़का हुआ है। उन 16 सवालों में से हम आपको वो 6 महत्वपूर्ण सवाल बताते हैं क्या है जिससे मुस्लिम लॉ बोर्ड को आपत्ति है।

1. क्या आपको पता है भारतीय संविधान में अनुच्छेद 44 है जो कि केंद्र सरकार को समान आचार संहिता बनाने और उसे लागू करने की इजाजत देता है 

2. क्या आप सहमत है कि मौजूदा प्रथाओं पर नए कानून बनाने की जरूरत है और लोगों को इससे फायदा होगा ?

इसे भी पढ़ेंः धार्मिक मामलों में दखल है यूनिफॉर्म सिविल कोडः  मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

3. क्या आपको लगता है कि सामान नागरिक संहिता व्यक्तिगत तौर पर किसी व्यक्ति के धर्म की आजादी का उल्लंघन होगा ?

4. कैसे अनिवार्य विवाह के नियमों को और बेहतर बनाया जा सकता है ?

इसे भी पढ़ेंः लॉ कमीशन के सवालों का जवाब देगी एआईएमआईएम: ओवैसी

5. क्या आप इस बात से सहमत हैं कि शादी की उम्र सहमति के लिए धर्म संबंधी पर्सनल लॉ में बदलाव हो ?

6. क्या समान नागरिक संहिता के अंदर व्यक्तिगत या संस्था के कानूनों को लाने से लैंगिक समानता को बढ़ावा नहीं मिलेगा ?