Advertisment

Ladakh: हॉट स्प्रिंग से चीनी सेना पीछे हटी, पैंगोंग पर जल्द होगी कमांडर स्तर की मीटिंग!

लद्दाख (Ladakh) में हॉट स्प्रिंग से चीन-भारत की सेना के जवान पीछे हट गए हैं. दोनों देशों की सेनाओं ने डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया के तहत अपने कदम पीछे किए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
india china standoff

भारत-चीन की सेना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लद्दाख (Ladakh) में हॉट स्प्रिंग से चीन-भारत की सेना (India-China Army) के जवान पीछे हट गए हैं. दोनों देशों की सेनाओं ने डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया के तहत अपने कदम पीछे किए हैं. वहीं, अगले हफ्ते पैंगोंग को लेकर सैन्य कमांडर स्तर की मीटिंग भी हो सकती है. सैन्य और राजनयिक स्तर पर जारी बातचीत की वजह से ही पूरी तरह से पीपी 15 पर डिसएंगेजमेंट हुआ है.

यह भी पढे़ंः मध्य प्रदेश: बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार- दिग्विजय और कमलनाथ नाग हैं, सिंधिया तो शेर हैं...

इससे पहले गोगरा और गलवान क्षेत्र में भी डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आपको बता दें कि पैंगोंग और हॉट स्प्रिंग ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर दोनों देश की सेनाएं आमने-सामने हैं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इंडियन आर्मी पूरी तरह से सतर्क है, लेकिन अब हॉट स्प्रिंग से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट गई, लेकिन पैंगोंग पर अगले हफ्ते बातचीत हो सकती है.

शुक्रवार को बनी सहमति

आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने कहा था कि शुक्रवार की बैठक के बाद दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि त्वरित ढंग से पूरी तरह से पीछे हटने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिये आगे के कदम तय करने के वास्ते वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की एक और बैठक हो सकती है. दोनों देशों ने सीमा के मामलों पर विचार- विमर्श करने एवं समन्वय के कार्यकारी ढांचे के तहत आज ऑनलाइन माध्यम से हुई ताजा राजनयिक वार्ता के दौरान क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा की. बैठक करीब तीन घंटे तक चली. दोनों देशों की यह बैठक ऐसे समय हुई, जब इस तरह की खबरें आ रही थी कि पीछे हटने की प्रक्रिया आगे की ओर नहीं बढ़ पा रही है, जैसा कि 14 जुलाई की कोर कमांडर स्तर की पिछले दौर की वार्ता के बाद उम्मीद की जा रही थी.

यह भी पढे़ंः मध्य प्रदेश: नागपंचमी पर कांग्रेस नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्यों बताया 'नाग', जानें यहां

भारत ने अपनाया कड़ा रुख

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि वार्ता के दौरान भारत ने चीनी पक्ष को ठोस संदेश दिया कि उसे कोर कमांडर स्तर की चार दौर की वार्ता में तय हुई सैनिकों की वापसी प्रक्रिया का पालन करना होगा. बीजिंग में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच सीमा मुद्दे पर गंभीर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि दोनों देशों द्वारा अपने-अपने सैनिकों को वापस बुलाने की दिशा में सकारात्मक प्रगति हुई है. भारत में विदेश मंत्रालय ने चीनी विदेश मंत्रालय के इस बयान पर कुछ नहीं कहा.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘इन्होंने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि द्विपक्षीय समझौते और प्रोटोकाल के अनुरूप वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैनिकों का पूरी तरह से पीछे हटना और भारत चीन सीमा पर तनाव समाप्त करना तथा शांति स्थापित करना द्विपक्षीय संबंधों का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक है.’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने कहा कि यह पांच जुलाई को दो विशेष प्रतिनिधियों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान बनी सहमति के अनुरूप है.

Source : News Nation Bureau

India China Ladakh LAC
Advertisment
Advertisment
Advertisment