जानिए कौन थे आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जांबाज सैनिक

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाकों में आतंकियों के साथ चले मुठभेड़ में शहीद हुए एक जेसीओ और सेना के 4 जवानों की पहचान कर ली गई है. शहीद जवानों की पहचान जेसीओ नायब सुबेदार जसविंदर सिंह, मनदीप सिंह, गज्जन सिंह, सराज सिंह और वैशाख एच के रूप में की गई है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Martyred soldiers

Martyred soldiers( Photo Credit : News Nation)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाकों में आतंकियों के साथ चले मुठभेड़ में शहीद हुए एक जेसीओ और सेना के 4 जवानों की पहचान कर ली गई है. शहीद जवानों की पहचान जेसीओ नायब सुबेदार जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सिराज सराज सिंह और एक अन्य जवान वैशाख एच के रूप में की गई है. इनमें तीन जवान पंजाब से थे जबकि एक उत्तर प्रदेश और एक केरल से थे. जेसीओ नायब सुबेदार जसविंदर सिंह पंजाब के कपूरथला, मनदीप सिंह गुरदासपुर और गज्जन सिंह रोपर जिले के रहने वाले थे. जबकि सराज सिंह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के थे वहीं एक अन्य जवान वैशाख एच केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पुंछ समेत कई इलाकों में आतंकियों से मुठभेड़, एक JCO और चार जवान शहीद

सैनिकों की यह शहादत उस वक्त हुई, जब एक टुकड़ी आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर रही थी. इसी दौरान आतंकवादियों ने घात लगाकर सैनिकों की टुकड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें एक जेसीओ समेत 5 सैनिक शहीद हो गए. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. पुंछ जिले के सुरनकोट अधिकार क्षेत्र में डीकेजी के पास के गांवों में खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस बीच, पुंछ में मुगल रोड के साथ चमरेर के जंगलों में एक और मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों ने कहा कि तीन से चार आतंकवादियों के इलाके में फंसे होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है.  

HIGHLIGHTS

  • शहीद हुए तीन जवान पंजाब के रहने वाले थे
  • एक जवान उत्तर प्रदेश और एक केरल के रहने वाले थे
  • लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा, मुठभेड़ अभी भी जारी है 

 

आतंकवादी जम्मू कश्मीर मुठभेड़ Jammu and Kashmir जांबाज सैनिक brave soldiers martyr Terrorist encounter शहीद
      
Advertisment