logo-image

जानिए क्या है राफेल की खासियत जो एयरफोर्स के लिए साबित होंगी गेमचेंजर

वायुसेना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित होने वाला है. भारतीय सेना को 5 राफेल विमान (Rafale Aircraft) मिल चुके हैं. यह फ्रांस से उड़ान भर आज अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे.

Updated on: 29 Jul 2020, 04:15 PM

नई दिल्ली:

वायुसेना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित होने वाला है. भारतीय सेना को 5 राफेल विमान (Rafale Aircraft) मिल चुके हैं. यह फ्रांस से उड़ान भर आज अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे. इस एयरक्राफ्ट के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से भारतीय सेना का मनोबल काफी उंचा हो जाएगा. राफेल की बहुत खासियतें हैं राफेल के अचूक निशाने से दुश्मन किसी तरह नहीं बच सकता. अगर बिना पे लोड की बात करें तो राफेल का वजन 10 टन है. वहीं अगर यह मिसाइल्स के साथ उड़ान भरता है तो इसका वजन 25 टन तक हो जाता है. कई मालवाहन एयरफोर्स के विमानों का भी इतना वजन नहीं होता है.

यह भी पढ़ेंः आज अंबाला में लैंड करेगा वायुसेना का गेमचेंजर राफेल, वायु सेना प्रमुख करेंगे रिसीव

राफेल अपने साथ काफी मिसाइल्स कैरी कर उड़ान भर सकता है. राफेल स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस है. यानी यह दुश्मन के रडार को चकमा देने के ताकत रखता है. साथ ही इसे इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि यह हिमालय के उपर भी उड़ान भर सकता है. बता दें कि हिमालय के उपर उड़ान भरने की काबिलियत अच्छे-अच्छे लड़ाकू विमानों में नहीं होती है.

ये हैं राफेल की खासियत

- अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा और 3700 किमी. तक मारक क्षमता

- 24,500 किलो उठाकर ले जाने में सक्षम और 60 घंटे अतिरिक्त उड़ान की गारंटी

- 150 किमी की बियोंड विज़ुअल रेंज मिसाइल, हवा से जमीन पर मार वाली स्कैल्प मिसाइल

- यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायुसेना की पहली पसंद है. हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता।

- स्कैल्प मिसाइल की रेंज 300 किमी, हथियारों के स्टोरेज के लिए 6 महीने की गारंटी

- अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा राफेल, प्लेन के साथ मेटेअर मिसाइल भी है

- 1 मिनट में 60,000 फ़ुट की ऊंचाई और 4.5 जेनरेशन के ट्विन इंजन से लैस

- 75% विमान हमेशा ऑपरेशन के लिए तैयार हैं, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है

- अफगानिस्तान और लीबिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुका है

- भारतीय वायुसेना के हिसाब से फेरबदल किए गए हैं