आज अंबाला में लैंड करेगा वायुसेना का गेमचेंजर राफेल, वायु सेना प्रमुख करेंगे रिसीव

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया राफेल (Rafale) को अंबाला में रिसीव करेंगे. वहीं दूसरी ओर एयर फोर्स ने बैकअप प्लान भी बना रखा है. अगर मौसम खराब हुआ तो अंबाला की जगह जोधपुर में लैंड कर सकते हैं राफेल विमान.

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया राफेल (Rafale) को अंबाला में रिसीव करेंगे. वहीं दूसरी ओर एयर फोर्स ने बैकअप प्लान भी बना रखा है. अगर मौसम खराब हुआ तो अंबाला की जगह जोधपुर में लैंड कर सकते हैं राफेल विमान.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Rafale

आज अंबाला में लैंड करेगा राफेल, वायु सेना प्रमुख करेंगे रिसीव( Photo Credit : फाइल फोटो)

लड़ाकू विमान राफेल (Rafale In India) की पहली खेप आज अंबाला एयरबेस पर पहुंचेगी. इस मौके पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया विमानों को रिसीव करने पहुंचेंगे. साथ ही वह पायलटों से भी मुलाकात करेंगे. फ्रांस से आ रहे 5 राफेल विमान फिलहाल यूएई के एयरबेस पर मौजूद हैं. यह सुबह करीब 11 बजे यूएई से भारत के लिए उड़ान भरेंगे. इनके दोपहर 2 बजे अंबाला पहुंचने की संभावना है.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः LAC पर सुधर रहे हालात! चीन ने कहा-लद्दाख में विवादित इलाके से दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे

अंबाला एयरबेस पर विमानों की लैंडिंग से पहले स्टेशन के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एयर फोर्स के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इलाके में 4 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है. अंबाला में मौसम खराब होने की स्थिति में बैकअप प्लान भी तैयार किया गया है. जानकारी के मुताबिक अंबाला में अगर मौसम की समस्या उत्पन्न होती है तो राफेल विमान अंबाला एयरबेस की जगह जोधपुर एयरबेस पर लैंडिंग करेंगे. इसके लिए जोधपुर एयरबेस को बैकअप बेस के तौर पर तैयार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः अंबाला एयरबेस राफेल का होगा अब नया ठिकाना, पाकिस्तान ने कभी बनाया था निशाना

दूसरी तरफ अंबाला से सटे 4 गांवों में धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है. विमानों की लैंडिंग के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी रोक है. अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है. एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन या अन्य किसी तरह की उड़ान पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force Rafale Rafale in india Ambala Airbase
      
Advertisment