जम्मू-कश्मीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने शोपियां जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एक जवान के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा, हमने सीआरपीएफ जवानों के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खुलासे पर हथियार (पिस्तौल) भी बरामद किया गया है।
आईजीपी ने कुछ संवाददाताओं से कहा, इस आतंकी अपराध के दौरान उनके साथ आए एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को भी गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादी अपराध लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर किया गया। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद की शनिवार को शोपियां जिले के उनके पैतृक गांव चेक चोटीपोरा में आतंकवादियों ने हत्या कर दी।
वह छुट्टी पर घर आया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS