Kashmir : जोश में सेना, New Year में ढेर कर दिए 11 कुख्यात आतंकवादी

इस नए साल में अब तक 11 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठनों के शीर्ष कमांडर हैं. इस नए साल में अब तक 11 आतंकवादी मारे गए हैं.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Encopunter

Encounter in Kashmir ( Photo Credit : File Photo)

Jammu-Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) में अब तक नए साल में 11 आतंकवादियों (11 Terrorist) को मार गिराया गया है. उनमें से ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर (Lashkar) के शीर्ष कमांडर थे. यह जानकारी शुक्रवार को कश्मीर के आईजीपी कश्मीर विजय कुमार यह जानकारी दी. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम के ज़ोलवा क्रालपोरा चदूरा इलाके में गुरुवार देर शाम को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आज सुबह तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. 
आईजीपी कश्मीर ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी छिपे हुए हैं. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. उसके बाद सीआरपीएफ भी ऑपरेशन में शामिल हो गई. मुठभेड़ पूरी रात चली और आज सुबह तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. उनमें से एक की पहचान श्रीनगर शहर के वसीम के रूप में हुई है. वह कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल था. बाकी दो आतंकियों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है. उनके पास से आठ मैगजीन और कई दस्तावेजों के साथ तीन एके 57 राइफलें बरामद की गई हैं, जिनकी हम जांच कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कश्मीरः पुलिस को बड़ी कामयाबी, श्रीनगर में लश्कर आतंकी सलीम ढेर

कुमार ने बताया कि इस नए साल में अब तक 11 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठनों के शीर्ष कमांडर हैं. इस नए साल में अब तक 11 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें आज मारे गए आंतकी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, उनमें से ज्यादातर JeM और LeT के शीर्ष कमांडर थे. सुरक्षा बलों द्वारा तैयार की गई शहर के आतंकवादियों की हिट लिस्ट के बारे में पूछे जाने पर आईजीपी ने बताया कि सूची में शामिल सभी आतंकवादी मारे गए हैं. सूची में जिन सभी आतंकवादियों का उल्लेख किया गया था, उन्हें मार दिया गया है. हाल ही में एक नया आतंकवादी शामिल हुआ है, हम जल्द ही उसे ढेर कर देंगे. 

HIGHLIGHTS

  • सिर्फ सात दिनों में सेना किए 11 आतंकवादियों को मार गिराया
  • मुठभेड़ में सबसे शीर्ष JeM और LeT कमांडर भी शामिल
  • आज सुबह मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराए
विजय कुमार 11 terrorists gunned down Vijay Kumar आज के मैच की ड्रीम11 टीम Jammu and Kashmir srinagar जम्मू-कश्मीर IGP Kashmir जै-ए-मोहम्मद श्रीनगर JeM and LeT commander indian-army
      
Advertisment