कर्नाटक सरकार का खंडन, 5 राज्यों से आने वाली फ्लाइट्स और ट्रेन पर नहीं लगाया बैन

कर्नाटक सरकार ने ट्रेन, फ्लाइट्स पर रोक लगाने वाली खबरों का खंडन किया है. उसने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान से आने वाली फ्लाइट्स और ट्रेन पर कोई रोक नहीं होगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Airport

कर्नाटक सरकार का खंडन, 5 राज्यों से आने वाली फ्लाइट्स पर नहीं बैन( Photo Credit : फाइल फोटो)

कर्नाटक सरकार ने ट्रेन, फ्लाइट्स पर रोक लगाने वाली खबरों का खंडन किया है. उसने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान से आने वाली फ्लाइट्स और ट्रेन पर कोई रोक नहीं होगी. हालांकि उसनेक हालांकि
कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावित इन पांच राज्‍यों से फिलहाल कम संख्‍या में फ्लाइट (Flight) राज्‍य में आएंगी. इन राज्‍यों से आने वाली फ्लाइट पर किसी तरह का बैन नहीं लगाया गया है.

Advertisment

दरअसल, पहले यह खबर आई थी कि पांच राज्यों से आने वाली ट्रेनें और फ्लाइट्स पर कर्नाटक सरकार ने रोक लगा दी है. लेकिन बाद में इसका सरकार की तरफ से खंडन सामने आया. कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जे सी मधुस्वामी (J C Madhuswamy) ने कहा है कि राज्य ने इन स्थानों से उड़ने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं की है, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है.

इसे भी पढ़ें:जून महीने से अपने आधार कार्ड में कर सकेंगे नाम, मोबाइल नंबर में करेक्शन

कर्नाटक सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से फ्लाइट्स की सेवा कम करने की अपील की है. उनका कहना है कि राज्य में क्वारंटाइन की सुविधा ज्यादा नहीं है.

और पढ़ें: नए मोबाइल फोन को लेकर पति से हुई कहासुनी, इसके बाद महिला ने उठाया ये खतरनाक कदम

कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में सड़क मार्ग से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध हैं. जो लोग सड़क मार्ग से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात से आ रहे हैं उनपर फिलहाल बैन रहेगा.

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 115 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2533 हो गई है

Flight Karnataka lockdown Karnataka Government coronavirus
      
Advertisment