कर्नाटक के CM येदियुरप्पा के बाद अब उनकी बेटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब उनकी बेटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. येदियुरप्पा की बेटी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
YEDIYURAPPA RESIGNATION

कर्नाटक के CM येदियुरप्पा के बाद उनकी बेटी भी कोरोना से संक्रमित( Photo Credit : ANI)

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब उनकी बेटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. येदियुरप्पा की बेटी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बेंगलुरु के मनिपाल अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने के बाद येदियुरप्पा को कल ही निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनिपाल अस्पताल की ओर से बताया गया है कि बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की हालत स्थित बनी हुई है. हमारी टीम द्वारा उनकी बारीकी से निगरानी की जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोविड-19 का टीका किसे पहले लगाया जाएगा, अमेरिका में इसको लेकर छिड़ी बहस

बता दें कि बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट करके बताया था, 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे सचेत रहें और स्वयं ही पृथक-वास में चले जाएं.' मुख्यमंत्री को ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: LAC पर चीन को दो टूक, टकराव वाली सभी जगहों से PLA के सैनिक पूरी तरह हटें

येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल के चौथे सदस्य हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने येदियुरप्पा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं बी एस येदियुरप्पा के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के साथ काम पर लौटने की कामना करता हूं.' कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर और राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांदरे ने भी मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

covid-19 Karnataka News corona-virus BS Yediyurappa
      
Advertisment