कपिल सिब्बल किसी के वफादार नहीं, उनके जाने से फर्क नहीं पड़ता: कांग्रेस नेता

कपिल सिब्बल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद राजेश मिश्रा ने उनपर निशाना साधा. राजेश मिश्रा ने कहा कि अच्छा हुआ कपिल सिब्बल निकल गए. उनके जाने के बाद कम से कम किसी नौजवान को मौका मिलेगा.

author-image
Shravan Shukla
New Update
कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल( Photo Credit : File Pic)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रपत्र दाखिल किया. उन्होंने इसके बाद खुलासा किया कि वो कांग्रेस को 16 मई को ही छोड़ आए हैं. कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उनका साथ 16 मई तक ही था. अब वो किसी पार्टी से बंधे नहीं हैं. हां, उन्हें समाजवादी पार्टी का समर्थन राज्यसभा सीट के लिए मिल रहा है, जिसके लिए वो पार्टी के आभारी हैं. कांग्रेस पार्टी के छोड़ने की खबर बाहर आते ही कांग्रेस नेताओं ने उनपर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा ने कहा कि कपिल सिब्बल अपने दम पर एक वोट नहीं ला सकते. वहीं, तारिक अनवर ने कहा कि उनके जाने से कांग्रेस की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि कपिल सिब्बल किसी के वफादार नहीं हैं.

Advertisment

कपिल सिब्बल में एक वोट भी दिलाने की ताकत नहीं

कपिल सिब्बल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद राजेश मिश्रा ने उनपर निशाना साधा. राजेश मिश्रा ने कहा कि अच्छा हुआ कपिल सिब्बल निकल गए. उनके जाने के बाद कम से कम किसी नौजवान को मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल में एक भी वोट दिलाने की ताकत नहीं है. वो सिर्फ स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीति में हैं. उन्होंने कहा कि  सिब्बल को कांग्रेस ने दो-दो बार मंत्री बनाया. सांसद बनाया, और आज वो उसी कांग्रेस को कोसने में लगे हुए थे.

ये भी पढ़ें: कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, कांग्रेस से 16 मई को दे दिया था इस्तीफा

कांग्रेस के फ्यूचर पर नहीं पड़ेगा असर

कपिल सिब्बल के पार्टी छोड़ने के बाद और समाजवादी पार्टी की मदद से राज्यसभा का नामांकन भरने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर की भी प्रतिक्रिया आई है. तारिक अनवर ने कहा कि कपिल सिब्बल के जाने कोई फर्क नहीं पड़ता. इससे कांग्रेस के फ़्यूचर को कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज कल लोग विपक्ष में नहीं रह सकते. इसीलिए स्वार्थ के चलते वो कहीं और चल दिए.

कपिल नहीं थे किसी के प्रति वफादार

कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने कपिल सिब्बल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. आज वह सत्य साबित हुआ. वो कहीं के वफादार नहीं थे. कपिल सिब्बल पार्टी छोड़कर चले गए, सिर्फ राज्यसभा के लालच में. अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस लगातार उनको संगठन मजबूत करने को लेकर बुलाती रही है, लेकिन कभी भी वह पार्टी दफ्तर नहीं आए. इसीलिए चांदनी चौक से उनके खिलाफ रिज्यूलेशन भी आया था.

HIGHLIGHTS

  • कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने पर प्रतिक्रिया
  • कांग्रेस नेताओं ने बोला सिब्बल पर हमला
  • राज्यसभा के लालच में कांग्रेस को छोड़ा

Source : News Nation Bureau

कपिल सिब्बल congress कांग्रेस Kapil Sibel Kapil Sibal
      
Advertisment