पिथौरागढ़ सड़क हादसा : पीड़ित परिजनों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे
धरती पर लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला, नवादा में लापता युवक का शव बरामद
केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 15 July 2025: मंगलवार को इन पर बरसी बजरंग बली की कृपा, मालामाल हो गए लोग
IND vs ENG: अब मैनचेस्टर में बढ़ने वाली है टीम इंडिया की मुश्किलें, इंग्लैंड टीम फिर हो सकती है हावी
शुभांशु का अनुभव भारत के 'गगनयान' मिशन के लिए महत्वपूर्ण : भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक अजय लेले
उत्तराखंड : हाई प्रोफाइल ड्रग बनाने में इस्तेमाल केमिकल और पाउडर के साथ आरोपी गिरफ्तार
बिहार : कैमूर में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत
अभाविप ने डीयू परिसर में ओडिशा की छात्रा सौम्याश्री को दी श्रद्धांजलि, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

कपिल सिब्बल ने कहा, क्या पंजाब में हमारी वजह से संकट पैदा हुआ

अपनी चिट्ठी में कपिल सिब्बल ने कहा, ''हम "जी हुजूर 23" नहीं हैं. यह बहुत स्पष्ट है. हम बात करते रहेंगे. हम अपनी मांगों को दोहराना जारी रखेंगे.'

अपनी चिट्ठी में कपिल सिब्बल ने कहा, ''हम "जी हुजूर 23" नहीं हैं. यह बहुत स्पष्ट है. हम बात करते रहेंगे. हम अपनी मांगों को दोहराना जारी रखेंगे.'

author-image
Pradeep Singh
New Update
kapil sibal

कपिल सिब्बल, पूर्व केंद्रीय मंत्री( Photo Credit : News Nation)

साल भार पहले कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने नेतृत्व के सवाल पर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद वह समूह फिर सक्रिय हो गया है. इस खेमे में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र में अप्रत्यक्ष तरीके से राहुल गांधी पर हमला किया गया है. उन्होंने राहुल गाांधी पर इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि जो उनके करीबी थे, वे भी साथ छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और ललितेश त्रिपाठी जैसे बड़े नेता हमें छोड़कर जा चुके हैं. पार्टी में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, उस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: पंजाब संकट पर सीएम चन्नी की मंत्रियों और अफसरों संग अहम बैठक जारी

अपनी चिट्ठी में कपिल सिब्बल ने कहा, ''हम "जी हुजूर 23" नहीं हैं. यह बहुत स्पष्ट है. हम बात करते रहेंगे. हम अपनी मांगों को दोहराना जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास फिलहाल कोई अध्यक्ष तक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द एक निर्वाचित अध्यक्ष की जरूरत है.

सिद्धू के इस्तीफा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बैठे-बैठाए शीर्ष नेतृत्व पर उंगली उठाने का मौका मिल गया. इस मौके पर ही जी-23 नेताओं के बोलने लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि हम पार्टी को खत्म होते और नुकसान होते नहीं देख सकते. हम पार्टी को कमजोर नहीं कर सकते हैं. हम आज भी यही कह रहे हैं कि पार्टी को बुनियादी तौर पर मजबूत कीजिए और लोगों की बातों को सुनिए. क्या पंजाब में हमारी वजह से संकट पैदा हुआ है. सिब्बल ने कहा, 'हम (जी-23) वो लोग नहीं हैं, जो पार्टी छोड़कर कहीं और चले गए हों. यह विडंबना है कि जो उनके करीब थे, वे उन्हें छोड़कर चले गए और जिन्हें वे अपने करीब नहीं मानते हैं, वे आज भी साथ खड़े हैं.'

HIGHLIGHTS

  • सिब्बल ने कहा कि हम पार्टी को खत्म होते और नुकसान होते नहीं देख सकते
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बैठे-बैठाए शीर्ष नेतृत्व पर उंगली उठाने का मौका मिल गया
  • हम (जी-23) वो लोग नहीं हैं, जो पार्टी छोड़कर कहीं और चले गए हों
navjot singh siddhu Kapil Sibal Punjab Contovercy
      
Advertisment