logo-image

कानपुर मुठभेड़ : विकास दुबे की मां ने कहा 'मेरे बेटे को कड़ी सजा दो, जरूरत पड़े तो एनकाउंटर कर दो'

कानपुर में दबिश देने गई पुलिस पर हमला हुआ जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इस घटना में मुख्य आरोपी विकास दुबे है. विकास दुबे की माँ ने न्यूज नेशन से स्पेशल बातचीत में कहा कि 'मेरे बेटे को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

Updated on: 03 Jul 2020, 07:15 PM

नई दिल्ली:

कानपुर में दबिश देने गई पुलिस पर हमला हुआ जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इस घटना में मुख्य आरोपी विकास दुबे है. विकास दुबे की माँ ने न्यूज नेशन से स्पेशल बातचीत में कहा कि 'मेरे बेटे को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें- Video: पटरियों पर दौड़ी 251 डिब्बों वाली 2.8 किमी लंबी ट्रेन, भारतीय रेल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

न्यूज़ नेशन पर विकास दुबे की माँ ने बयान दिया और कहा कि मेरे बेटे को कड़ी सजा मिलनी चाहिए जरूरत पड़े तो उसका एनकाउंटर कर दो. लखनऊ के कृष्णा नगर में विकास दुबे का घर है. उसी कालोनी में विकास दुबे का भाई परिवार के साथ रहता है. विकास दुबे की माँ कुछ महीने से विकास के भाई के घर पर ही रह रही हैं.

शहीदों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा

कानपुर मुठभेड़ पर सीएम योगी ने कहा कि हमारे 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए वहीं 2 अपराधियों की मौत हो गई. हमारे पुलिसकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, पेंशन और परिवार के सदस्य को नौकरी का आश्वासन भी दिया.

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी की जांच में कोविड-19 की पुष्टि, ट्वीट कर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर में दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की जिसमें सीओ और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. घटना शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव की है. जहां देर रात पुलिस दबिश देने गई थी. फायरिंग में 7 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. इस हमले में प्रतापगढ़ के रहने वाले एसआई अनूप सिंह शहीद हो गए.