पंजाब में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कंगना ने मजाकिया लहजे में किया कटाक्ष, कही ये बात

बॉलीवुड में ड्रग्स माफिया और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके पक्ष में अभियान चलाने वाली कंगना रनौत के खिलाफ पंजाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका है.

बॉलीवुड में ड्रग्स माफिया और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके पक्ष में अभियान चलाने वाली कंगना रनौत के खिलाफ पंजाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Kangana Ranaut

पंजाब में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कंगना का कटाक्ष, कही ये बात( Photo Credit : फाइल फोटो)

बॉलीवुड में ड्रग्स माफिया और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके पक्ष में अभियान चलाने वाली कंगना रनौत के खिलाफ पंजाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका है. इस पर अब अभिनेत्री ने मजाकिया लहजे में कटाक्ष किया है. अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा है कि क्या मैं कोई मंत्री हूं या फिर कोई बड़ी विपक्ष?

Advertisment

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, बोले- बिना दोस्त पड़ोस में रहना खतरनाक

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा, 'पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस ने मुझे धमकी दी और मेरे पोस्टरों को चप्पल से पीटा. अब पंजाब में कांग्रेस ने मेरे पुतले जलाए. लगता है ये कोई गलतफहमी हैं. क्या मैं कोई मंत्री हूं या फिर कोई एक महान विपक्ष नेता हूं? ये लोग क्या सोचते हैं मेरे बारे में? यह बल्कि कांग्रेस की चापलूसी है.' कंगना ने यह प्रतिक्रिया पंजाब कांग्रेस के एक ट्वीट पर दी है.

यह भी पढ़ें: PMC Bank के खाताधारक सड़क पर, निकासी पर रोक खत्म करने की मांग

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंजाब के अमृतसर में कंगना रनौत के पुतले जलाए. अभिनेत्री कंगना द्वारा कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसानों की तुलना आतंकवादियों से करने के बाद किसानों ने यह विरोध प्रदर्शन किया. पंजाब कांग्रेस ने कंगना के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों को आतंकवादी करार देकर किसानों का अनादर करते हुए सभी हदें पार कर दी हैं. इसी के बाद कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

congress Kangana Ranaut punjab कंगना रनौत bollywood
Advertisment