कंगना रनौत एयरपोर्ट के लिए रवाना, मुंबई से वापस लौट रही हैं मनाली

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई से वापस मनाली लौट रही हैं. कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं. कंगना के मुंबई पहुंचने पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) का कहना था कि कंगना 7 दिन से ज्यादा के लिए आईं तो उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
kangana

कंगना रनौत ( Photo Credit : ANI)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई से वापस मनाली लौट रही हैं. कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं. कंगना के मुंबई पहुंचने पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) का कहना था कि कंगना 7 दिन से ज्यादा के लिए आईं तो उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा. कंगना रनौत को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की तरफ से Y+ सिक्योरिटी दी गई है. कंगना ने सिक्योरिटी मिलने पर गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा: स्पेशल सेल ने JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद को किया गिरफ्तार 

कंगना की ये कॉन्ट्रोवर्सी तब शुरू हुई जब उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है और मुंबई पीओके (PoK) जैसा फील दे रहा है. इस ट्वीट के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा था कि उन्हें इतना डर लगता है तो मुंबई आने की जरूरत नहीं है. इसके बाद कंगना ने चैलेंज किया कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं, जिसके बाप में हिम्मत हो तो वो रोक ले.

यह भी पढ़ेंः आज से मॉनसून सत्र का आगाज, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष 

कंगना रनौत ने रविवार शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. कंगना रनौत जब राज्यपाल से मिलकर राजभवन से निकली तो उनके हाथ में कमल का फूल देखा गया. ऐसे में कयास लगने शुरू हो गया है कि क्या वो आने वाले वक्त में बीजेपी के साथ हाथ मिला सकती है. हाल में कंगना की माता आशा रनौत ने कहा था कि उनका पूरा परिवार पूर्व में कांग्रेसी रहा है. लेकिन अभी जो हुआ है उसके बाद उनका पूरा परिवार बीजेपी का समर्थन करेगा.

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut kangana mumbai कंगना रनौत
      
Advertisment