महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर जारी राजनीति जंग में कंगना रनौत (Kangana Ranut) भी कूद पड़ी हैं. बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने उद्धव सरकार पर वार करते हुए गुंडा सरकार बता दिया और बाबर की सेना से तुलना कर दी.
कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा, 'यह जानकर अच्छा लगा कि माननीय गवर्नर महोदय ने गुंडा सरकार से पूछताछ की है. गुंडों ने बार और रेस्तरां खोले हैं, लेकिन मंदिरों को बंद रखा है. सोनिया सेना, बाबर सेना से भी बद्तर व्यवहार कर रही है…'
दरअसल, महाराष्ट्र में मंदिर नहीं खोलने पर बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी महाराष्ट्र सरकार ने मंदिर नहीं खोले हैं. इसे लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव को खत लिखा है. उन्होंने कहा कि आपने 1 जून को ‘मिशन बिगेन अगेन’ की शुरुआत की थी. लेकिन अब उसे 4 महीने हो गए हैं और अभी तक धार्मिक स्थल नहीं खुले हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी धार्मिक स्थल खुले हैं, जबकि वहां पर कोरोना के मामले अब बढ़ते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:संजय राउत बोले- शिवसेना न हिंदुत्व भूली है और न भूलेगी, लेकिन...
जिसका जवाब उद्धव ठाकरे ने देते हुए कहा, 'जैसा कि अचानक से लॉकडाउन को लागू करना सही नहीं था, एक बार फिर से इसे पूरी तरह से रद्द करना भी अच्छी बात नहीं होगी. और हां, मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जो हिंदुत्व का अनुसरण करता है, मेरे हिंदुत्व को आपसे सत्यापन की आवश्यकता नहीं है.'
Source : News Nation Bureau